By अभिनय आकाश | Feb 06, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम पर हिंदू-मुसलमान करने का आरोप लगता है। मेरी नजर में मुसलमान सिर्फ भारतीय हैं, हिंदुस्तानी हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भी अपनी बात रखी। इस दौरान पीएम मोदी ने भूपेंद्र दत्त और जोगेंद्र मंडल के नाम का जिक्र भी किया। आपको बतातें हैं भूपेंद्र दत्त से जुड़ी बातें।
पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में जोगेन्द्र नाथ मंडल का नाम लिया और बताया कि उनको किस परिस्थितियों में पाकिस्तान छोड़ना पड़ा था। उन्होंने पाकिस्तान के लिए बहुत कुछ किया, लेकिन उनके हिंदू होने की वजह से उनसे भेदभाव किया गया। आइए जानते हैं जोगेंद्र नाथ मंडल से जुड़ी बातें।