Mamata Banerjee का गढ़ रहा है Kolkata Dakshin, BJP को Deboshree Roy से जीत की उम्मीद

By Prabhasakshi News Desk | May 11, 2024

चुनाव यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी की टीम पश्चिम बंगाल पहुंची। जहां की कोलकाता दक्षिण लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार देवोश्री रॉय चौधरी से हमारे एडिटर नीरज कुमार दुबे ने बात की है। 


इस दौरान देवोश्री ने कहा कि टीएमसी की दुर्नीति की गढ़ बनी इस सीट से जनता उसे उखाड़ फेंकेंगी। उन्होंने संदेशखालि के मुद्दे पर कहा कि सीबीआई रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी, मामले को लेकर ममता सरकार झूठ बोल रही है। इसके अलावा बीजेपी उम्मीदवार ने कहा कि यह क्षेत्र भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका है जिससे जनता मुक्त होना चाहती है।


दक्षिण कोलकाता लोकसभा सीट पर मतदाताओं ने समय-समय पर अपने पहले बदले हैं। पहले यह सीट वामपंथियों के कब्जे में रही। उसके बाद ममता बनर्जी ने इस सीट पर अपनी स्थिति मजबूत की और कई बार यहाँ से सांसद बनीं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनने से पहले भी ममता कोलकाता दक्षिण सीट से ही सांसद थीं। इस बार भारतीय जनता पार्टी ने पिछली बार की सांसद देवोश्री रॉय की सीट बदलकर उन्हें यहाँ से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। जिससे पार्टी की चुनाव जीतने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। सात विधानसभा सीटों वाली इस सीट पर राज्य की तीनों बड़ी पार्टियों ने ही महिला उम्मीदवारों को टिकट देकर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील