By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 23, 2026
सुंदर दिखने के लिए हम सभी क्या-क्या नहीं करते हैं। कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट यूज करना, सैलून जा कर महंगे ट्रीटमेंट कराना। लेकिन फिर भी कोई खास फर्क नहीं पड़ता। इन दिनों हर कोई कोरियन स्किनकेयर काफी ट्रेंड में है। लोग कोरियन जैसा ग्लो पाने के लिए तरह-तरह ब्यूटी हैक्स अपनाते हैं। स्किन में असली निखार धीरे-धीरे आता है, इसलिए आप अपनी स्किन को समझकर और प्यार से ट्रीट करती हैं। इसी कारण से लोग कोरियन ब्यूटी ट्रेंड सालों से पसंद कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कुछ कोरियन इंग्रीडिएंट्स के बारे, जो आपकी स्किनकेयर रूटीन में जरुर एड करना चाहिए।
हार्टलीफ
अगर आपकी त्वचा थोड़ी-सी धूप,धूल या थकान से ही लाल हो जाती है या जलन महसूस होने लगती है, तो हार्टलीफ एक बेहतरीन विकल्प है। यह त्वचा को भीतर से ठीक करने में मदद करता है और उसे शांत करता है। हार्टलीफ लगाने पर स्किन ठंडी और फ्रेश महसूस होती है, बिना किसी चिपचिपाहट के और यह पोर्स को बंद भी नहीं करता।
राइस एक्सट्रैक्ट
क्या आप जानते हैं कि सुंदरता के लिए चावल के पानी का इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है। कोरियन स्किन केयर ने इसे और बेहतर तरीके से उपयोग करना सिखा दिया है। राइस एक्सट्रैक्ट स्किन को धीरे-धीरे साफ और स्मूद बनाता है। ये स्किन पर नेचुरल चमक लाता है।
मगवॉर्ट
यदि आपकी स्किन कभी-कभी ऑयली तो कभी बहुत ज्यादा ड्राई हो जाती है, या फिर पिंपल्स की समस्या भी ज्यादा देखने को मिलती है तो मगवॉर्ट आपकी स्किन के लिए सबसे बेस्ट है। क्योंकि यह स्किन की सूजन को कम करती है। इसका असर चेहरे पर धीरे-धीरे होता है लेकिन इससे स्किन बहुत ही बैलेंस्ड नजर आती है।