Ram Mandir को गिरा कर Babri Masjid बनाने संबंधी दावे पर Kothari Brothers की बहन ने जताई नाराजगी

By Anoop Prajapati | May 10, 2024

चुनाव यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी की टीम पश्चिम बंगाल पहुंची। जहाँ अयोध्या में हुए दंगों में बलिदान हुए कोठारी बंधुओं की बहन पूर्णिमा दीदी से हमारे एडिटर नीरज कुमार दुबे ने राम मंदिर को लेकर बातचीत की। 


इस दौरान कोठारी बंधुओं की बहन ने कहा कि चाहे 1990 हो या 1992, राम भक्त कभी भी डरे नहीं हैं। जब उनके ऊपर गोलियां भी बरसाई गईं थीं तो राम भक्त मंदिर निर्माण को लेकर अड़े रहे और अब राम भक्तों की सरकार है तो मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। अपने भाइयों के बलिदान पर उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण का कार्य पूरा होने से उनके भाइयों का बलिदान सार्थक हो गया है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के समय को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उस दिन उन्हें अयोध्या में अमृत बरसने की अनुभूति हो रही थी और इस पल को वे आज तक जी रही हैं। उनके लिए यह एक सपने के सरकार होने जैसा है। 


कांग्रेस के मंदिर के दोबारा तोड़ने के दावों पर उन्होंने कहा कि आज पूरा भारत और विश्व राममय हो गया है और कांग्रेस के लिए यह कदम अपनी कब्र खोदने जैसा होगा। उन्होंने कहा कि आज के समय राम विरोधी बातें करना खुद को जमींदोज करने जैसा है। इस तरह की बातें करने से दूसरे राज्यों में बची कांग्रेस की सरकारें भी गिर जायेंगी। विपक्ष के मंदिर के वास्तुशास्त्र पर लगाए गए आरोपों पर पूर्णिमा दीदी ने कहा कि वह भगवान राम की जन्मस्थली है। वहां कई संतों और महात्माओं ने पूजन अर्चन किया है। प्राण प्रतिष्ठा के पहले से ही पूरे अयोध्या में हजारों अनुष्ठान हुए हैं। ऐसे में इस तरह की बचकानी बातें करना बिल्कुल निराधार है। 


कांग्रेस पार्टी को लेकर उन्होंने कहा कि इस तरह की राम विरोधी बातें करने के कारण ही कई नेता पार्टी छोड़कर दूसरे दलों में जा रहे हैं। आजादी के समय से ही कांग्रेस सनातन का विरोध करते ही है। साथ ही महात्मा गांधी पर भी उन्होंने सनातन विरोधी होने का आरोप लगाया है। बंगाल में रामनवमी को होने वाली हिंसा पर पूर्णिमा दीदी ने कहा कि अब बंगाल बदल चुका है और लोग समझ चुके हैं। इसलिए इस बार तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी बड़ी संख्या में राम रामनवमी पर भव्य जुलूस निकाला था।

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान