सुशांत की मौत की कवरेज को लेकर कृति सेनन ने मीडिया को कयासबाजी से बचने की सलाह

By रेनू तिवारी | Jun 19, 2020

मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के कुछ दिन बाद उनकी दोस्त और अभिनेत्री कृति सेनन ने सुशांत को लेकर चल रही चर्चाओं और अटकलों की आलोचना की है। सेनन ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर पांच पन्नों के नोट में लिखा है कि लोगों को दूसरों के बारे में बुरा बोलना बंद करना चाहिए क्योंकि हर कोई अपनी लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने लिखा है, ‘‘आरोप-प्रत्यारोप कभी खत्म नहीं होते। किसी के भी बारे में बुरी बात करना बंद कीजिए। कयासबाजी बंद कीजिए। इस भ्रम में मत रहिए कि आप सब जानते हैं या आपकी राय सही है। हर कोई एक लड़ाई लड़ रहा है जिसके बारे में आप कुछ नहीं जानते।’’

इसे भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी पर फिल्म बनाएंगे निर्माता विजय शेखर, कहा- बॉलीवुड को करूंगा नंगा

फिल्म ‘राब्ता’ में राजपूत के साथ काम कर चुकीं सेनन ने मीडिया में बिना नाम लिए कयासबाजी वाले लेख लिखे जाने की संस्कृति की आलोचना की और कहा कि इसे ‘अवैध’ करार दिया जाना चाहिए। राजपूत के अंतिम संस्कार में पहुंचे उनके कुछ दोस्तों में शामिल सेनन ने कहा, ‘‘यह मानसिक उत्पीड़न के दायरे में आना चाहिए। इसलिए या तो आपके पास सबूत हैं और नाम लिखने की कुव्वत है तो लिखिए, अन्यथा बिल्कुल मत लिखिए। आप ‘कहा-सुना’ लिखते हैं और इसे पत्रकारिता कहते हैं और आपको इस बात का एहसास भी नहीं होता कि किसी के मन में, उसके परिवार पर, उसके जीवन पर इसका कितना बुरा असर पड़ सकता है।’’ राजपूत की मौत और उनके अंतिम संस्कार पर मीडिया में आई खबरों को संवेदनहीन बताते हुए सेनन ने कहा कि पत्रकारिता के लिए स्पष्ट नियम बनने चाहिए।


प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar