Udaipur में Nupur Sanon-Stebin Ben की Grand Wedding, क्रिश्चियन रीति-रिवाज के बाद अब हिंदू रिवाज में फेरे लेंगे कपल!

By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 11, 2026

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन शादी के बंधन में बंध चुकी है। नुपुर ने शनिवार को सिंगर स्टेबिन बेन के साथ क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की। इस बीच, सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही है। एक्ट्रेस नुपुर को वाइट गाउन में स्टेबिन के साथ देखा जा सकता है। उदयपुर में दोनों परिवार, खास दोस्त इस वेडिंग में नजर आए। इस दौरान एक्ट्रेस दिशा पाटनी और मौनी रॉय भी जश्न का हिस्सा बनीं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है। दिशा-मौनी ने गाउन स्टाइल ड्रैस कैरी की थी।

नुपुर और स्टेबिन की हुई शादी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार दोपहर तक नूपूर और स्टेबिन ने क्रिश्चियन रिति-रिवाज से शादी की है। इसके बाद शाम को एक कॉकटेल पार्टी रखी गई थी जिसमें खास मेहमान शामिल हुए थे। बॉलीवुड इंडस्ट्री से इस शादी में वरुण शर्मा, दिशा पाटनी और मौनी रॉय ही नजर आई। इसके साथ ही कृति सेनन के कथित बॉयफ्रेंड कबीर बहिया ने डायरेक्टर अमर कौशिक और प्रोड्यूसर दिनेश विजान के साथ तस्वीरें शेयर की थी। एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी बहन की शादी में खूब नाचती नजर आ रही हैं। कृति ने संगीत सेरेमनी पर बहन और जीजा के स्टेबिन के लिए डांस परफॉरमेंस दी थी। इसके साथ ही नुपुर के पेरेंट्स ने भी बेटी के लिए परफॉर्म किया। सोशल मीडिया पर मेहंदी और संगती से जुड़े तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं।

हिंदू रीति-रिवाज से होगी दोबारा शादी

रिपोर्ट्स के मुताबिक आज रविवार को नुपुर और स्टेबिन उदयपुर में ही हिंदू रिवाज से दोबारा शादी करेंगे। दोनों अग्नि के सामने फेरे लेंगे। नुपुर एक बार फिर दुल्हन बनेंगी। दरअसल, उदयपुर में शादी की सभी रस्में पूरी की जा रही हैं।

सालों का प्यार शादी में बदला

नुपुर सेनन और स्टेबिन पिछले कुछ सालों से एक-दूसरे के डेट कर रहे थे। कई पारिवारिक मौकों पर दोनों को साथ देखा गया है। हाल ही में स्टेबिन ने नुपुर को शादी के लिए प्रपोज किया था। कपल ने तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए थे। दोनों ही शादीशुदा कपल बन गए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर कपल की तस्वीरें वायरल हो रही है और फैंस पसंद कर रही है। 

प्रमुख खबरें

Iran Protest: बगावत से सुलगता ईरान, ट्रंप को सैन्य विकल्पों पर ब्रीफिंग

ममता हटाओ के नारों से गूंजा Kolkata, Suvendu Adhikari के नेतृत्व में BJP का हल्ला बोल

चेहरे के लाल-दर्दनाक Pimples से हैं परेशान? मुल्तानी मिट्टी का ये देसी नुस्खा देगा Instant Relief

Iran की America और Israel को खुली धमकी, Donald Trump की एक गलती पड़ेगी बहुत भारी