क्रियो ने मार्क1 के साथ किया स्मार्टफोन बाजार में प्रवेश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 13, 2016

उपभोक्ता प्रौद्योगिकी क्षेत्र की स्टार्टअप कंपनी क्रियो ने आज नए मोबाइल फोन, मार्क1 के साथ बेहद प्रतिस्पर्धी स्मार्टफोन बाजार में प्रवेश किया जिसकी कीमत 19,999 रुपए है। मीडिया स्ट्रीमिंग उपकरण, टीवे द सीकोइया इंडिया क्रिया की मदद कर रही है। क्रियो ने कहा है कि वह अपनी खुद की विकसित मोबाइल परिचालन प्रणाली के संबंध में किसी हैंडसेट निर्माता के साथ भागीदारी पर विचार कर रही है।

 

क्रियो के मुख्य कार्यकारी एवं सह-संस्थापक साइ श्रीनिवास ने कहा, ‘‘हम लंबे समय से ऐसे उत्पाद को पेश करने की दिशा में काम कर रहे हैं जिससे हमारे हार्डवेयर को देखने का अंदाज बदल जाए। इस स्मार्टफोन को दिखने में खूबसूरत बनाने से ज्यादा उसकी परिचालन प्रणाली पर ध्यान ज्यादा दिया गया है।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी अब अन्य हैंडसेट निर्माताओं के साथ बात चर्चा कर रही है ताकि अपने स्मार्टफोन में एंड्रायड आधारित उनकी परिचालन प्रणाली शामिल की जा सके। उन्होंने हालांकि कंपनी का नाम बताने से इनकार किया। मार्क1 अगले सप्ताह से कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।

प्रमुख खबरें

BMC elections: CM Fadnavis का बड़ा दावा, बोले- Mahayuti में जल्द सुलझेगा गतिरोध, गठबंधन तय

बॉर्डर पर फटा चीनी रॉकेट लॉन्चर, सैनिकों के उड़ गए चिथड़े

मौलाना पर ED का एक्शन, लंदन में साजिश, यूपी के मदरसे से ले रहा था सैलरी

Matrubhoomi: 3000 चीनी सैनिक से भिड़ गए भारत के 120 जवान, जब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर हुई Border फिल्म जैसी लड़ाई