Kulbhushan Jadhav Birthday: पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व नेवी अफसर कुलभूषण जाधव मना रहे 54वां जन्मदिन, जानिए रोचक बातें

By अनन्या मिश्रा | Apr 16, 2025

आज यानी की 16 अप्रैल को पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने साल 1987 से लेकर 2001 के बीच में भारतीय नौसेना में सेवा दी थी। फिर 3 मार्च 2016 से कुलभूषण जाधव पाकिस्तान की हिरासत में हैं। दरअसल, पाकिस्तान का दावा था कि वह पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवाद फैला रहे थे। साथ ही उन पर यह भी आरोप लगा कि कुलभूषण जाधव भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के लिए जासूसी कर रहे थे। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर कुलभूषण जाधव के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...


जन्म और परिवार

महाराष्ट्र के सांगली में 16 अप्रैल 1970 को कुलभूषण जाधव का जन्म हुआ था। इनका पूरा नाम कुलभूषण सुधीर जाधव है। वहीं इनके पिता का नाम सुधीर जाधव है और वह एक सेवानिवृत्त मुंबई पुलिस अधिकारी हैं। इनके परिवार में मां और पत्नी हैं।


क्या है विवाद

बता दें कि साल 1987 में कुलभूषण जाधव ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में प्रवेश लिया था और वह साल 1991 में भारतीय नौसेना में शामिल हुए थे। फिर उन्होंने सेवानिवृत्ति ले ली थी औऱ ईरान में अपना व्यापार शुरूकर लिया था। वहीं 03 मार्च 2016 को पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के चमन क्षेत्र से कुलभूषण जाधव का अपहरण कर लिया गया और उनको पाकिस्तान ले जाया गया। पाकिस्तान की ओर से बताया गया कि वह भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के लिए काम करते हैं। पाकिस्तानी सरकार का दावा है कि उनको जासूसी करते हुए पकड़ा गया है।


हालांकि भारत सरकार का इस पर कहना है कि कुलभूषण को पाकिस्तान के बलूचिस्तान से नहीं बल्कि ईरान से किडनैप किया गया था। वहीं अप्रैल 2017 में पाक सैन्य अदालत ने कुलभूषण जाधव को जासूसी और विध्वंसक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में मौत की सजा सुनाई। लेकिन भारत ने इस फैसले को पूर्व नियोजित हत्या करार ले लिया। जिसके बाद अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने कुलभूषण की सजा पर रोक लगाते हुए पाक सरकार से मामले की पुन: समीक्षा करने और भारत को काउंसलर एक्सेस प्रदान करने को कहा था। वहीं भारत जाधव के खिलाफ एक मामला अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में जीत चुका है, लेकिन फिलहाल कुलभूषण जाधव अभी भी पाकिस्तान की जेल में कैद हैं।

प्रमुख खबरें

शिल्पा शेट्टी ने रणवीर सिंह की धुरंधर की जमकर तारीफ, सोशल मीडिया पर लिखा खास नोट!

Odyssey Official Trailer | Christopher Nolan की अगली फिल्म ओडिसी के पीछे की एपिक ग्रीक इतिहास की कहानी

Jan Gan Man: Bangladesh में तो Hindu एक हैं फिर भी Safe क्यों नहीं हैं?

Hindu man lynched: दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन, तोड़े गए बैरिकेड्स, देखें Video