कुमारस्वामी का वादा, 15 दिन में होगी किसानों की कर्ज माफी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 30, 2018

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने आज कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता किसानों को बचाना है। उन्होंने 15 दिन के अंदर किसानों की कर्ज माफी की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने का वादा किया और इस बात पर जोर दिया कि अब वह ‘‘ पीछे हटने वाले नहीं ’’ हैं। किसान समुदाय के लिये चुनाव पूर्व आश्वासन को पूरा करने में कथित देरी को लेकर कुमारस्वामी पर भाजपा हमलावर है। इसलिए किसानों की समस्याओं पर चर्चा के लिये उन्होंने किसान समूह के प्रतिनिधियों और प्रगतिशील किसानों से मुलाकात की। 

 

करीब तीन घंटे तक किसानों की बात सुनने के बाद उन्होंने बैठक में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘15 दिन में हम लोग एक फैसले पर पहुंच जायेंगे। इन 15 दिन में इसे पूरी तरह से लागू कर दिया जायेगा ... चाहे जो भी मुश्किल आये , हमारी सरकार वित्तीय अनुशासन बनाये रखने और आपको (किसानों को) बचाने के लिये प्रतिबद्ध है।’’ कुमारस्वामी ने कहा कि वह और उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। 

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी भी किसानों की कर्ज माफी के लिये प्रतिबद्ध हैं।  वहां मौजूद लोगों से उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इसकी (कर्ज की रकम की) गणना कर रहा हूं। चाहे वह हजारों करोड़ रुपये की रकम क्यों नहीं हो ... आपको बचाना ही हमारी सरकार की जिम्मेदारी है।’’ बैठक में परमेश्वर, विधानसभा में विपक्ष के उपनेता गोविंद काराजोला (भाजपा) और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। कुमारस्वामी ने यह भी कहा कि वह दो - तीन दिन में राष्ट्रीयकृत बैंकों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलायेंगे और उनकी ओर से किसानों को दिये जाने वाले कर्ज के बारे में सूचना मांगेंगे। 

 

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला