By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 09, 2020
नयी दिल्ली। एल एण्ड टी फाइनेंस होल्डिंग्स ने सोमवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने राइट इश्यू के जरिये 3,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी है। एल एण्ड टी फाइनेंस होल्डिंग्स ने नियामकीय सूचना में कहा है, ‘‘कंपनी निदेशक मंडल ने राइट इश्यू के जरिये पात्र इक्विटी शेयरधारकों को 3,000 करोड़ रुपये तक के पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर जारी करने और पेशकश करने को मंजूरी दे दी है।’’
कंपनी ने कहा कि राइट इश्यू का पूरा ब्योरा, शेयर मूल्य और पात्रता अनुपात सहित आने वाले समय में तय किया जायेगा।