एलएंडटी फाइनेंस की एनसीडी से एक हजार करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 05, 2019

नयी दिल्ली। एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड ने दूसरी श्रृंखला के तहत सुरक्षित भुनाने योग्य गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी)जारी कर कुल मिलाकर एक हजार करोड़ रुपये तक जुटाने के सार्वजनिक निर्गम की घोषणा की है। श्रृंखला-2 के इस निर्गम के अंतर्गत 500 करोड़ रुपये के आधार निर्गम के साथ-साथ 500 करोड़ रुपये तक अतिरिक्त अभिदान को कंपनी द्वारा रखने का विकल्प शामिल है। इस प्रकार इसका कुल आकार 1,000 करोड़ रुपये तक हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: Uber ने चंडीगढ़ में 24 घंटे वाली सुरक्षा हेल्पलाइन शुरू की

कंपनी ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि यह निर्गम आठ अप्रैल को खुलेगा और 18 अप्रैल को बंद होगा। निर्गम का आधार मूल्य (फेस वैल्यू) एक हजार रुपये रखा गया है। कंपनी ने कहा कि इस निर्गम में किसी भी समयावधि के लिए खुदरा निवेशकों को संस्थागत निवेशकों से अधिक ब्याज दर की पेशकश की गयी है। बयान में कहा गया है कि श्रृंखला-2 के इस निर्गम में विमोचन पर सालाना 9.05% तक प्रभावी वार्षिक प्रतिफल का प्रस्ताव किया गया है।

इसे भी पढ़ें: केन्द्र ने वित्त विधेयक, 2017 को धन विधेयक के रूप में प्रमाणित करने को सही ठहराया

आवंटन के बाद इस सुरक्षित गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर को बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध किया जाएगा। एनएसई इसके लिए प्राधिकृत स्टॉक एक्सचेंज होगा। कंपनी ने निश्चित ब्याज दर वाले इस निर्गम में सात अलग-अलग विकल्प दिये जा रहे हैं। निर्गम के मुख्य प्रबंधक एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, ए. के. कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, तथा ट्रस्ट इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड हैं। कैटलिस्ट ट्रस्टीशिप लिमिटेड इस निर्गम हेतु डिबेंचर ट्रस्टी है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को निर्गम का रजिस्ट्रार बनाया गया है।

प्रमुख खबरें

Egypt के Pyramid के पास रेगिस्तान में मिली Nile नदी की पुरानी शाखा, हैरान हुए वैज्ञानिक भी

अफगानिस्तान में भारी बारिश के चलते बाढ़ में कम से कम 50 लोगों की मौत

Delhi High Court ने Jackie Shroff के व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा की, संस्थाओं को अभिनेता के नाम, आवाज का उपयोग करने से रोका

Maddock Films के रोमांटिक ड्रामा के लिए Siddharth Malhotra और Kriti Sanon एक साथ आए?