निर्माणाधीन इमारत की 21वीं मंजिल पर लिफ्ट में फंसा मजदूर, 15 घंटे बाद बचाया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 09, 2025

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत में 39 वर्षीय मजदूर लिफ्ट में फंस गया और उसे 15 घंटे बाद बुधवार सुबह सुरक्षित बचा लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ठाणे महानगर पालिका के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि मूलरूप से कोलकाता निवासी मजदूर मंगलवार दोपहर यहां माजिवडा इलाके में एक पेट्रोल पंप के सामने स्थित इमारत पर ‘क्रेडल’ (खुली) लिफ्ट का उपयोग करते हुए पुताई का काम कर रहा था तभी अचानक बिजली गुल हो गई और अपराह्न करीब तीन बजे वह 21वीं मंजिल पर फंस गया।

उन्होंने कहा, ‘‘निर्माण स्थल से सूचना मिलने के बाद बालकुम अग्निशमन केंद्र ने मंगलवार और बुधवार की दरिमयानी रात करीब दो बजकर दो मिनट पर हमारे आपदा प्रबंधन केंद्र को इस संबंध में अवगत कराया। इसके तुरंत बाद मदद भेजी गई।’’

अधिकारी ने बताया कि जब वह तड़के लगभग चार बजे घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां केवल एक पर्यवेक्षक मौजूद था और तत्काल समाधान नहीं दिख रहा था। तडवी ने कहा, ‘‘लिफ्ट बिजली गुल होने की वजह से काम नहीं कर रही थी और मुझे बताया गया कि बिजली विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल के कारण मदद नहीं मिल पा रही है। इसके बाद मैंने खुद महाराष्ट्र राज्य विद्युत विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी से संपर्क किया जिन्होंने तुरंत दो कर्मचारियों को मौके पर भेजा।’’

मौके पर मौजूद इंजीनियर से भी संपर्क किया गया और उसे एक जनरेटर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। तडवी ने कहा, ‘‘करीब 30 मिनट के भीतर एक जेनरेटर की व्यवस्था की गई। फंसे मजदूर को आपदा प्रबंधन अधिकारियों, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम, पुलिस, दमकल विभाग, बिजली विभाग के कर्मचारियों और जेनरेटर टीम के समन्वित प्रयास से आज सुबह करीब छह बजे सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।’’ उन्होंने निर्माण स्थलों पर सुरक्षा प्रोटोकॉल में खामियों को भी उजागर किया। उन्होंने कहा कि मजदूर को कोई चोट नहीं आई।

प्रमुख खबरें

राममंदिर आंदोलन से जुड़े डॉ. रामविलास वेदांती का निधन, सीएम योगी ने जताया दुख

Beauty Trends 2025: ग्लोइंग स्किन से सिंपल हेयरस्टाइल, 2025 के इन 5 टॉप ब्यूटी ट्रेंड्स से पाएं परफेक्ट लुक

फॉर्म में नहीं हैं सूर्या-गिल, फिर भी अभिषेक शर्मा बोले- ये ही बनाएंगे भारत को विश्व कप विजेता

हर जरूरतमंद की सेवा ही सरकार का लक्ष्य, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संकल्प