Japan Open 2022: लक्ष्य सेन पहले दौर में बाहर, जापानी खिलाड़ी के हाथों मिली हार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 31, 2022

ओसाका। राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन लक्ष्य सेन को जापान ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में बुधवार को यहां स्थानीय खिलाड़ी केंटा निशिमोतो से तीन गेम तक चले मैच में हार का सामना करना पड़ा। अल्मोड़ा के रहने वाले 21 वर्षीय खिलाड़ी और 2021 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता सेन पुरुष एकल के मैच में विश्व में 21वें नंबर के निशिमोतो से 21-18, 14-21, 13-21 से हार गए। यह मैच एक घंटे और छह मिनट तक चला। यह उनकी जापानी खिलाड़ी के हाथों दो मुकाबलों में पहली हार है।

इसे भी पढ़ें: नेशंस कप जीतकर अगले सत्र में एफआईएच प्रो लीग में जगह बनाने पर नजरें : दीप

विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाकर विश्व रैंकिंग में 26वें नंबर पर पहुंचने वाली एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की तेजी से उभरती पुरुष युगल जोड़ी कोरिया के चोई सोल ग्यू और किम वॉन हो से 21-19, 21-23, 15-21 से हार गई। जूही देवांगन और वेंकट गौरव प्रसाद की मिश्रित युगल जोड़ी को केवल 23 मिनट में चीनी के झेंग सी वेई और हुआंग या किओंग की शीर्ष वरीय जोड़ी से 11-21, 10-21 से हार का सामना करना पड़ा।

प्रमुख खबरें

Congress के शहजादों को सबक सिखाएगा मंडी संसदीय क्षेत्र : Kangana Ranaut

भाजपा ने केजरीवाल के घर के पास ‘शीशमहल- करप्शन का अड्डा’ का बोर्ड लगाया

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा