लालू बोले- वाजपेयी का खराब स्वास्थ्य साजिश, भाजपा बिफरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 22, 2017

बलिया। केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी के खराब स्वास्थ्य के पीछे साजिश की आशंका जताकर उसकी जाँच कराने की राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की मांग को खारिज करते हुए कहा है कि लालू गम्भीर नेता नहीं हैं। सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में लालू द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की खराब सेहत को साजिश बताये जाने के सवाल पर कहा कि लालू की बात को कोई गम्भीरता से नहीं लेता। ''लालू की पार्टी बिहार की महागठबंधन सरकार की प्रमुख घटक है, मगर इसके बावजूद वहां के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनको गम्भीरता से नहीं लेते।''

 

उन्होंने कहा कि लालू तो विरोधी पक्ष के नेता हैं, लिहाजा वह हमारा विरोध तो करेंगे ही। मालूम हो कि लालू ने मंगलवार को रायबरेली में आरोप लगाया कि मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को किनारे करके उनके साथ गलत किया गया है। उनको कोई गोली खिलाकर सुला दिया गया है। इसकी जांच होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि गोधरा कांड होने पर तत्कालीन प्रधानमंत्री वाजपेयी ने मोदी को फटकारा था। आडवाणी ने मोदी को बचा लिया था, लेकिन मोदी ने आडवाणी को भी किनारे कर दिया। नीतीश कुमार की भाजपा से कथित नजदीकी के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि नीतीश के भविष्य के कदम के बारे में सिर्फ कयास ही लगाये जा सकते हैं।

 

सिंह ने काला धन के मामले पर किसी भी राजनेता पर कोई कार्रवाई ना होने के बारे में कहा कि 3 माह में जाँच पूरी नहीं हो पायेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा मजहब के आधार पर भेदभाव नहीं करती। भाजपा वोट बैंक बनाने के लिये मजहबी आधार पर किसी वर्ग को प्रोत्साहित करने की भी पक्षधर नहीं है। सिंह ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस का ‘अननेचुरल गठजोड़’ भाजपा की सरकार बनाने में मददगार साबित होगा।

 

प्रमुख खबरें

Anushka Sharma Birthday | विराट कोहली और टीम आरसीबी के साथ अनुष्का शर्मा का बर्थडे सेलिब्रेशन, तस्वीरें वायरल

Lucknow Lok Sabha Seat: हैट्रीक पर राजनाथ सिंह की नजर, 5 बार सांसद रहे अटल बिहारी वाजपेयी

महाराष्ट्र में दुर्घटनाओं का शुक्रवार, उद्धव गुट की नेता के हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद अब शरद पवार के काफिले की कार का एक्सीडेंट

Amarnath Yatra Registration 2024: घर बैठे-बैठे मोबाइल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें अमरनाथ की यात्रा