राफेल सौदे पर मोदी पर बरसे लालू, कहा- भाई भतीजावाद और रिश्वत की आती है बू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 10, 2018

पटना। राजद ने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आज राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर करारा हमला बोला। कई ट्वीट करके बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि सौदे में ‘भाई भतीजावाद और रिश्वत की बू आती है’। लालू ने भाजपा पर ‘इस तरह के गुप्त सौदों से चुनावों के लिए खूब धन एकत्रित करने’ का आरोप लगाया। 

राजद प्रमुख ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘राफेल सौदे की जानकारियां देश के सामने सार्वजनिक नहीं हो सकतीं? क्योंकि इसमें भाई भतीजावाद और घूस की बू आती है? एमआरसीए क्यों हटाया गया? क्योंकि गुप्त तरीके से नया सौदा किया गया, अत: भ्रष्टाचार हुआ? भाजपा इस तरह के सौदों से चुनावों के लिए खूब धन एकत्रित कर रही है।’

लालू 23 दिसंबर से रांची में जेल में बंद हैं जब उन्हें एक विशेष सीबीआई अदालत ने देवघर कोषागार से धन निकालने में धोखाधड़ी के मामले में साढे तीन साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद उन्हें चाईबासा कोषागार से अवैध रूप से धन निकालने से जुड़े एक अन्य मामले में में पांच साल की सजा हुई थी।

प्रमुख खबरें

Araria Lok Sabha Seat: लगातार दूसरी बार खिलेगा कमल या रंग लाएगा राजद का MY समीकरण

तमिलनाडु में चलती ट्रेन से गिरी गर्भवती महिला की मौत

पाकिस्तान में हुआ बड़ा सड़क हादसा, सवारियों से भरी बस खाई में गिरी, 20 यात्रिओं की मौत

भारत दौरे पर आएगी दक्षिण अफ्रीका टीम, भारतीय महिला टीम खेलेगी टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज