लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली AIIMS में हो सकते हैं शिफ्ट

By अभिनय आकाश | Jan 22, 2021

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की अचानक तबीयत खराब होनी की खबर सामने आई। जिसके बाद उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव लालू से मिलने रांची जाने वाले हैं। तेजस्वी यादव ने लालू प्रसाद की सेहत को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि कल शाम को ख़बर मिली की लालू जी को सांस लेने में समस्या हो रही है। उनकी किडनी 25% ही काम कर रही है। हम माता और भाई के साथ रांची जा रहे हैं, हमने उनसे मिलने की विशेष अनुमति मांगी है। उनके फेफड़ों में पानी की सूचना मिली है, टेस्ट कराया जा रहा है। निमोनिया पाया गया है। 

इसे भी पढ़ें: मंत्रियों, सांसदों पर टिप्पणी करना पड़ सकता है भारी, बिहार पुलिस ने जारी किया आदेश तो राजद ने उठाया सवाल

पिता की तबीयत खराब होने की खबर मिलते ही लालू की पुत्री मीसा भारती रांची पहुंच गई हैं। शनिवार को लालू से मुलाकात का दिन है। परिवार के सदस्य इसी दिन लालू से मुलाकात करेंगे। लालू की खराब तबीयत को देखते हुए कहा ये भी जा रहा है कि उन्हें दिल्ली के एम्स में शिफ्ट किया जा सकता है। हालांकि यह पूरी तरह से जेल प्रबंधन पर ही निर्भर होगा कि लालू का बेहतर इलाज कहां हो सकता है। 

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला