टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया निकला आगे, कोच लैंगर बोले- असली परीक्षा भारत के खिलाफ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 01, 2020

मेलबर्न। टेस्ट क्रिकेट में फिर से शीर्ष स्थान हासिल करके आस्ट्रेलियाई टीम खुश है लेकिन कोच जस्टिन लैंगर का कहना है कि उनकी असली परीक्षा भारत को उसकी सरजमीं पर हराकर ही होगी। उन्होंने कहा कि विराट कोहली की अगुआई वाली टीम के साथ भिड़ंत ही उनकी शीर्ष रैंकिंग की परीक्षा होगी। गेंद से छेड़छाड़ वि वाद के बाद पहली बार आस्ट्रेलियाई टीम रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची है। पहले स्थान पर काबिज भारतीय टीम शुक्रवार को जारी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर खिसक गयी। लैंगर ने ‘क्रिकेट आस्ट्रेलिया’ की वेबसाइट से कहा, ‘‘हम जानते है कि रैंकिंग में बदलाव होता रहेगा लेकिन फिलहाल इससे हमें खुशी मिली है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम जैसी टीम बनाना चाहते है उसके लिए हमें टीम के रूप में काफी काम करना होगा।

इसे भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में आखिर क्यों अहम है 1 मई?

पिछले दो वर्षों में मैदान के अंदर हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है, मैदान के बाहर भी हमने अच्छा किया है।’’ बाएं हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने अपने लक्ष्य के बारे में कहा, ‘‘निश्चित रूप से हमारा लक्ष्य टेस्ट चैम्पियनशिप हासिल करना है। लेकिन अंत में हमें भारत को उसकी सरजमीं पर हराना होगा और जब वे आस्ट्रेलिया का दौरा करें तब भी उन्हें पटखनी देनी होगी। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप इसका फैसला खुद ही कर सकते हो क्योंकि अगर आप सर्वश्रेष्ठ हो और आप सर्वश्रेष्ठ को हराते हो तो आप खुद ही देख सकते हो। हमें अभी कुछ कठिन टीमों से भिड़ना है। ’’ लैंगर ने साथ ही उम्मीद जतायी कि आरोन फिंच की कप्तानी में टीम टी20 विश्व कप जीतेगी।

प्रमुख खबरें

प्रवासियों को ‘ICE’ के आदेशों का पालन नहीं करने का अधिकार है: Mamdani

Guru Granth Sahib के स्वरूप गायब: Punjab Police ने 16 लोगों पर मामला दर्ज किया

Dhanbad में जहरीली गैस रिसाव का NDRF ने आकलन शुरू किया

अग्निकांड को लेकर लोगों में गुस्से के बावजूद Hong Kong में मतदान दर बढ़ी