आर्थिक वृद्धि दर को 7-8% पर बनाये रखने के लिये के काफी अवसर: जेटली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 27, 2018

नयी दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि किसी अन्य बड़ी अर्थव्यवस्था की तुलना में भारत में आर्थिक वृद्धि दर को 7 से 8 प्रतिशत पर बनाये रखने के लिये काफी अवसर मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि बाधा उत्पन्न करने वाले विचार तथा प्रौद्योगिकी को नकारने वालों को दूर करने की जरूरत है। तेजी से निर्णय से भारत को उच्च वृद्धि के रास्ते पर टिके रहने में मदद मिलेगी।

जेटली ने कहा, ‘‘मुख्य प्रयासों में से एक यह है कि आप त्वरित निर्णय कीजिए, आप उसे तेजी से लागू कीजिए। और अगर लागू करने में कोई चूक नजर आती है, उसमें सुधार कीजिए। आप आलोचना को सकारात्मक रूप से लीजिए। उन्होंने कहा, ‘‘और एक बार यदि आप यह करने में कामयाब होते हैं, ज्यादातर निर्णय सही साबित होते हैं।

अगर आप देखें हम आज कहां खड़े हैं, हम एकमात्र बड़ी अर्थव्यवस्था हैं जो 7-8 प्रतिशत की दर से वृद्धि कर रहे है।’ जेटली नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमिताभ कांत की ‘द पाथ अहेड’ पुस्तक के विमोचन के मौके पर बोल रहे थे। जेटली ने कहा कि भारत शायद एकमात्र बड़ी अर्थव्यवस्था है जो अगले 10 से 20 साल 2030 और 2040 तक 7 से 8 प्रतिशत वृद्धि दर को बनाये रखने में सक्षम होगा। उन्होंने कहा, ‘‘विकसित अर्थव्यवस्थाओं में वृद्धि की संभावना सीमित है। वहीं हमारे पास वृद्धि के काफी मौके हैं...।’’

 

प्रमुख खबरें

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स का सपना तोड़ा, बेंगलुरु ने 9वीं बार प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई

Kashmir में आतंक का डबल अटैक, शोपियां में पूर्व सरपंच को गोलियों से भूना, पहलगाम में जयपुर से आए दपंत्ति को बनाया निशाना

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav