लार्सन एंड टुब्रो को NTPC से मिला बड़ा ठेका, इतने करोड़ का हो सकता है काम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 26, 2019

नयी दिल्ली। बुनियादी ढांचा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने सोमवार को कहा कि उसके बिजली कारोबार को एनटीपीसी से "बड़ा" ठेका मिला है। यह ठेका मध्य प्रदेश में विंध्याचल सुपर ताप विद्युत संयंत्र में फ्लू गैस डिसल्फ्यूराइजेशन (एफजीडी) प्रणाली स्थापित करने का है। एलएंडटी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि उसे विंध्याचल संयंत्र में स्टेज एक और दो (6*210 मेगावाट एवं 2*500 मेगावाट) में एफजीडी प्रणाली स्थापित करने का यह ठेका इंजीनियरिंग , खरीद एनं निर्माण (ईपीसी) के आधार पर मिला है। 

इसे भी पढ़ें: L&T, HDFC, PayTm ने बिहार मुख्यमंत्री राहत कोष में 14.80 करोड़ का योगदान दिया

कंपनी ने ठेके के मुल्य के बारे में नहीं बताया है लेकिन कहा है कि यह " बड़े " ठेके के श्रेणी में आता है। इस तरह का ठेका 1,000 करोड़ से 2,500 करोड़ रुपये के बीच होता है। एलएंडटी ने कहा कि सल्फर डाई ऑक्साइड के उत्सर्जन को कम करने के लिए पर्यावरण , वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने सभी नए और मौजूदा ताप विद्युत बिजली संयंत्र में एफजीडी प्रणाली को लगाना अनिवार्य किया है।

प्रमुख खबरें

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का BBC पर 10 अरब डॉलर का मुकदमा, बोला- भ्रामक चित्रण से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ