लश्कर-ए-तैयबा का सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में मारा गया, भारत में 3 बड़े हमलों में था शामिल

By एकता | May 18, 2025

लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का शीर्ष आतंकवादी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मारा गया है। खालिद ने भारत में कई हाई-प्रोफाइल आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया है। इंडिया टुडे टीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सैफुल्लाह खालिद की हत्या कर दी। खालिद से पहले भी कई आतंकवादी अज्ञात हमलावरों द्वारा मारे जा चुके हैं।


खालिद तीन बड़े हमलों में मुख्य साजिशकर्ता था: 2005 में बेंगलुरु में भारतीय विज्ञान कांग्रेस (ISC) पर हमला, 2006 में नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) मुख्यालय पर हमला और 2008 में रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर हमला। तीन साल की अवधि में किए गए इन हमलों में कई लोगों की जान चली गई और भारतीय धरती पर LeT के अभियानों में भारी वृद्धि हुई।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील