By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 16, 2025
भारत की तरफ से द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की पहल के तहत फलों के प्रसंस्करण के लिए जरूरी मशीनों की दूसरी और अंतिम खेप सूरीनाम भेजी गई। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘यह कदम ग्लोबल साउथ भागीदारों के विकास में योगदान के लिए है।’’ ‘ग्लोबल साउथ’ शब्द का इस्तेमाल आम तौर पर आर्थिक रूप से कम विकसित देशों को संदर्भित करने के लिए किया जाता है।
जायसवाल ने तस्वीरें साझा करते हुए कहा, ‘‘लघु एवं सूक्ष्म उद्योग के कुशल विकास के लिए उपकरणों की आपूर्ति (एसईईडीएस) पहल के तहत फलों के प्रसंस्करण के लिए जरूरी मशीनों की दूसरी और अंतिम खेप सूरीनाम भेजी गई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सूरीनाम के एसएमई उद्योग और किसानों की आय को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, यह परियोजना भारत-सूरीनाम द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेगी।