UP Home Guard Bharti 2025: यूपी होम गार्ड भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट कल है, 10वीं पास जल्द करें अप्लाई

By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 16, 2025

सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए यह खबर बेहद काम की है। यूपी में 10वीं पास युवाओं के लिए होम गार्ड की नौकरी निकली है। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है। उत्तर प्रदेश के सभी जिला में होम गार्ड 41,424 रिक्त पदों पर भर्ती चल रही है जिसमें शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट 17 दिसंबर 2025 निर्धारित है। अगर किसी कारणवश अपने फॉर्म भरा नहीं तो जल्द ही अप्लाई करें। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in या पोर्टल upprpb.in पर जाकर आवदेन कर सकते हैं। कल है आखिरी मौका इसके वाल एप्लीकेशन विंडो बंद हो जाएगी। 


10वीं पास वाले सिर्फ आवेदन करें


यूपी होम गार्ड पर आवेदन के लिए कैंडीडेट का उसी जिले का निवासी होना चाहिए जहां से वे आवेदन कर रहे हैं। अभ्यर्थी का 10वींस कक्षा पास होना जरुरी है। न्यूनतम एज 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष उम्र से ज्यादा न हो। एससी, एसटी एवं ओबीसी वर्ग को ऊपरी उम्र में छूट दी गई है। एनसीसी व भारत स्काउट एंड गाइड के प्रमाणपत्र का एक से तीन अंक तक का लाभ भी मिलेगा। आपदा मित्र प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र धारक को तीन अंक व ड्राइविंग लाइसेंस (चार पहिया) धारक को एक अंक अतिरिक्त प्रदान किया जाएगा।ट


ऐसे करें आवेदन


- इस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवार खुद ही ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैंय़ 


-  यूपी होम गार्ड भर्ती 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आप ऑफिशियल पोर्टल  upprpb.in पर विजिट करें।


- अब रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल दर्ज करके पंजीकरण (OTR) कर लें।


- अब आप लॉग इन के जरिए अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लें।


- कैटेगरी के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट करें।


- एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।


एप्लीकेशन फीस


आवदेन करने के लिए सामान्य, पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 300 रुपये निर्धारित की गई है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन ही भुगतान करनी होगी। 

प्रमुख खबरें

भारत ने निकाला तुर्किए के ड्रोन का जनाजा, लगा दी सरेआम प्रदर्शनी

गंभीर AQI पर मनजिंदर सिंह सिरसा ने मांगी माफी, बोले- 9-10 महीनों में इसे कम करना असंभव है

Winter Cracked Heels: सर्दियों में इस तरह करेंगी पैरों की देखभाल तो नहीं फटेंगी एड़ियां, सॉफ्ट और स्मूथ होंगे पैर

Delhi Pollution Control | दिल्ली में PUC सर्टिफिकेट के बिना गाड़ियों को फ्यूल नहीं मिलेगा, ज़हरीले स्मॉग से राजधानी का घुट रहा दम