पिछली तीन जीत ने हमें प्लेऑफ के लिए तैयार कर दिया: साइमन कैटिच

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2018

कोलकाता। कोलकाता नाइटराइडर्स के सहायक कोच साइमन कैटिच ने कहा कि उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रायल्स के खिलाफ बुधवार को जीत की अपनी लय बरकरार रखना चाहेगी। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम मु्ंबई इंडियंस से लगातार दो मैच हार कर तालिका में शीर्ष चार स्थान से नीचे खिसक गयी थी। लेकिन दिनेश कर्तिक की कप्तानी में टीम ने लगातार तीन मैच जीत कर छठी बार प्लेऑफ में जगह पक्की की। इस दौरान केकेआर ने सत्र का सबसे बड़ा स्कोर छह विकेट पर 245 रन बनाया।

कैटिच ने ईडेन गार्डन्स में कहा, ‘‘हार को मानसिक रूप से पीछे छोड़ना और फिर एकजुट होकर शानदार प्रदर्शन करना इस टीम का चरित्र है। हमें लगता हैं कि बुधवार के मैच में हमें लय बरकरार रखने में मदद मिलेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्लेऑफ में पहुंचना अलग तरह की भावना होती है क्योंकि आपको पता है यहां दूसरा मौका नहीं मिलेगा। हम एक खराब मैच बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। मुंबई से लगातार दो हार के बाद पिछले तीन मैचों में हम ऐसी स्थिति में थे जब टीम ने अच्छा खेल दिखाया।’’

प्रमुख खबरें

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद