आपके बाल छोटे हैं तो क्या, इस तरह बनाएं स्टाइलिश बन

By मिताली जैन | Aug 08, 2018

गर्मी व उमस भरे मौसम में अकसर लड़कियां बन बनाना ज्यादा पसंद करती हैं। जिनके बाल लंबे होते हैं, वे तो आसानी से बन बना लेती हैं लेकिन मीडियम व शॉर्ट हेयर की लड़कियों को समझ ही नहीं आता कि वह किस तरह का बन बनाएं। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे बन के बारे में बताएंगे, जिन्हें बनाने के लिए आपके बाल लंबे होना आवश्यक नहीं है। अगर आपके बाल छोटे हैं तो भी आप उन्हें आसानी से बना सकती हैं−

 

बन विद ब्रेड

 

वो जमाने लग गए, जब बेहद सिंपल बन बनाए जाते थे। आजकल इसमें काफी एक्सपेरिमेंट हो रहे हैं। आप भी बन विद ब्रेड बनाएं। इसमें आपके बालों में बन के साथ−साथ आप ब्रेडिंग भी कर सकती हैं। इस स्टाइल को बनाने के लिए आप बालों को कॉम्ब करके साइड से मांग निकालें। अब आप राइट साइड के बालों की चोटी बनाएं। ब्रेड के अंत में आप उस पर रबर ले जाएं और फिर उसे कान के पीछे ले जाकर पिन लगाएं। अब आप सारे बचे हुए बालों को लेफट साइड कॉम्ब करें व साइड पोनीटेल बनाएं। इसके बाद पोनीटेल को इनवर्ट करके ऊपर की ओर घुमाएं व पिन लगाएं। 

 

मेसी बन

 

आमतौर पर माना जाता है कि मेसी बन सिर्फ मीडियम या लॉन्ग हेयर में ही बनाया जाता है। लेकिन आप इसे शार्ट हेयर में भी बेहद आसानी से बना सकती है। इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले बालों को कॉम्ब करके एक हाई पोनीटेल बनाएं। इसके बाद आप अपनी पोनीटेल के बालों को तीन हिस्से में करें व हर हिस्से को बैक कॉम्ब करें। इससे आपके बालों को वाल्यूम मिलता है। अब आप राइट साइड के बालों को लेफट साइट में घुमाएं व पिन की मदद से सिक्योर करें। ठीक इसी तरह लेफ्ट साइड के बालों को राइट साइड में घुमाते हुए पिन लगाएं। आप बीच के बालों को भी पीछे ले जाकर पिन लगाएं। चूंकि आपके बाल छोटे हैं, इसलिए हो सकता है कि वह जगह−जगह से बाहर निकलें, इसलिए जहां से भी आपके बाल छूट रहे हैं, आप वहां पर पिन लगाकर उन्हें सेट कर सकती हैं। अंत में आप हेयर स्प्रे की मदद से अपने बालों को सेट करें।

 

बन विद टि्वस्ट

 

शॉर्ट हेयर के लिए यह बन एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इतना ही नहीं, यह बन स्टाइल महज दो मिनट में तैयार हो जाता है। इस स्टाइल को बनाने के लिए आप सबसे पहले बालों को कॉम्ब करके बीच में से मांग निकालें। अब एक तरफ के आगे के थोड़े से बालों को टि्वस्ट करते हुए पीछे ले जाएं। ध्यान रखें कि जब आप बालों को टि्वस्ट करते हुए कान के पीछे ले जा रही हों तो उस साइड के बाल भी अपने टि्वस्ट में एड कर लें। अब इसे क्लचर की मदद से सिक्योर करें। अब दूसरी साइड के बाल भी टि्वस्ट करते हुए पीछे ले जाएं और फिर क्लचर हटाकर सारे बालों को रबर की मदद से सिक्योर करें। इस तरह यह एक पोनीटेल बन जाएगा, अब आप बचे हुए बालों को ऊपर की तरफ फोल्ड करें तथा पिन लगाएं। आपका बन विद टि्वस्ट तैयार है।

 

-मिताली जैन

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला