'ऑपरेशन बस्तर' के लोकार्पण पर बोले धरमलाल कौशिक 'बस्तर के जीवन में कई पात्र हैं

By दिनेश शुक्ल | Oct 05, 2020

दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक व भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने लेखक व आईटीबीपी के कमान्डेंट कमलेश कमल की बेस्ट सेलर किताब 'ऑपरेशन बस्तर' का ऑनलाइन लोकार्पण किया। समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि लेखक कमलेश कमल ने बस्तर में अपने सेवा काल के दौरान अपने अनुभवों को किताब की शक्ल दिया है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। विषम परिस्थतियों में रह कर लेखन को जीवन का हिस्सा बनाना एक कठिन कार्य है, लेकिन ये कार्य उन्होंने किया है। 'ऑपरेशन बस्तर' में बस्तर के लोक-जीवन के जीवंत संवाद हैं, जिसकी चर्चा आम पाठकों के बीच है। आईआईएमसी के महानिदेशक संजय द्विवेदी ने कहा बस्तर हमेशा कहानियों का द्वीप रहा है। यहाँ के लोक जीवन के किस्से पुरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं। यहाँ समाज को लेखक कमलेश कमल के ऑपरेशन बस्तर के माध्यम से पूर्णत: प्रतिबिम्बित किया है।  

 

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सालभर के भीतर कुपोषित बच्चों की संख्या में करीब 14 फीसदी की आई कमी: सरकार

मुख्य वक्ता और 'दीप कमल' के संपादक पंकज झा ने कहा कि मौन और मुखरता के बीच रचनाधर्मिता के लिये जुटना ये भी साहसिक कार्य है। जिस तरह लेखक कमलेश कमल ने बस्तर की सजीव कहानी को ऑपरेशन बस्तर के माध्यम से प्रस्तुत किया है, वह विस्मित करता है। निश्चित ही उनका लेखन बस्तर के लोक-जीवन को समर्पित है। युवा आलोचक पीयूष द्विवेदी ने किताब की  प्रस्तावना रखते कहा कि यह उपन्यास 'बस्तर' के व्यथा की कथा है। यह लोक संस्कृति का संवाद है। इस किताब पर लेखक कमलेश कमल ने वहाँ के द्वंद्व को प्रेम के माध्यम से प्रस्तुत किया है। लेखक कमलेश कमल ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पाठकों के प्रति विशेष आभार प्रकट किया जिन्होंने इसे नम्बर वन बेस्टसेलर बनाया। यश पब्लिकेशन के निदेशक जतिन भारद्वाज पूरे आयोजन की सफलता पर सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

प्रमुख खबरें

Bangladesh में हो रहा भारी बवाल, भारत ने ले लिया तगड़ा एक्शन, 35 गिरफ्तार

गौतम गंभीर को लेकर कपिल देव का दो टूक: वो कोच नहीं, टीम संभालने वाले मैनेजर हैं!

बांग्लादेश में ऐसा क्या हुआ? अमेरिका भी आ गया टेंशन में, नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

विपक्ष के हंगामे के बीच कर्नाटक में हेट स्पीच और हेट क्राइम बिला पास, मंत्री ने कहा- कोई राजनीतिक प्रतिशोध नहीं