Jolly LLB 3 की टीम पर कसा गया कानूनी शिकंजा, अक्षय कुमार समेत तीन को समन जारी, जानें इस बार क्या कांड हुआ?

By रेनू तिवारी | Aug 22, 2025

अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ-साथ निर्देशक सुभाष कपूर को उनकी आगामी फिल्म "जॉली एलएलबी" में न्यायपालिका का कथित रूप से अनादर करने के आरोप में पुणे की एक सिविल कोर्ट ने समन जारी किया है। वकील वाजेद रहीम खान द्वारा दायर एक याचिका पर यह समन जारी किया गया है। अदालत ने तीनों को 28 अक्टूबर को सुबह 11 बजे व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया है।

इसे भी पढ़ें: 'राष्ट्रीय पुरस्कार उठाने के लिये मेरा एक ही हाथ काफी', शाहरुख खान ने कंधे में चोट पर मजाकियां अंदाज में की मीडिया से बात

 

अक्षय कुमार और अरशद वारसी सहित निर्माता को समन जारी 

पुणे की एक अदालत ने फिल्म जॉली एलएलबी 3 के निर्माता के साथ ही अभिनेताओं अक्षय कुमार और अरशद वारसी को एक याचिका के जवाब में समन जारी किया है। याचिका में दावा किया गया है कि फिल्म में वकीलों और न्यायाधीशों को गलत तरीके से चित्रित किया गया है।

समन जारी कर 28 अक्टूबर तक जवाब मांगा

 दीवानी अदालत के न्यायाधीश जे. जी. पवार ने 18 अगस्त को निर्देशक सुभाष कपूर, अरुण भाटिया और वारसी को समन जारी कर 28 अक्टूबर तक जवाब मांगा। याचिकाकर्ता ने कहा कि बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का असली नाम राजीव भाटिया है लेकिन गलती से उनका नाम अरुण भाटिया लिख दिया गया। अधिवक्ता वाजिद खान ने याचिका दायर की है। उनका कहना है कि हाल ही में जारी फिल्म के ट्रेलर में वकीलों, न्यायाधीशों और संपूर्ण न्यायिक व्यवस्था को बदनाम किया गया है। खान ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। अदालत ने फिल्म निर्माता और दोनों अभिनेताओं को समन जारी किया है।’’

इसे भी पढ़ें: Swara Bhaskar का सांसद Dimple Yadav पर क्रश, एक्ट्रेस ने कहा- 'हम सब बाइसेक्सुअल हैं', इंटरनेट पर मची हलचल

 

जॉली एलएलबी 3 की टीम पर कसा गया कानूनी शिकंजा 

वकील ने स्पष्ट किया कि मुकदमे में गलती से कुमार का आधिकारिक नाम अरुण भाटिया लिख दिया गया था और उसी नाम से समन जारी किया गया था। उन्होंने कहा, हालांकि, पत्राचार द्वारा समन भेजते समय, हमने इसे अक्षय कुमार के नाम से उनके पते पर भेजा था। हम नाम में सुधार के लिए अदालत में एक आवेदन भी दायर कर रहे हैं। फिल्म जॉली एलएलबी 3 पहले की जॉली एलएलबी और जॉली एलएलबी 2 की अगली कड़ी है। यह फिल्म सितंबर में रिलीज होने वाली है।

 Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood

प्रमुख खबरें

IndiGo ने आज की सारी उड़ानें रद्द कीं, हजारों यात्री फंसे, Civil Aviation Minister ने Airline को लगाई फटकार

एक महीने चावल छोड़ा, तो शरीर में दिखे ये 3 बड़े बदलाव, आप भी हो जाएंगे हैरान!

Rahul Gandhi को Putin से मिलने नहीं दिया गया या पुतिन खुद राहुल से मिलना नहीं चाहते? चक्कर क्या है?

Hyderbad House में शुरू हुई Modi-Putin की बैठक, भारत–रूस संबंधों की दशकों पुरानी नींव और नेतृत्व की दूरदर्शिता पर दिया जोर