UTI म्यूचुअल फंड के प्रमुख पद पर कार्यकाल का विस्तार नहीं चाहते लियो पुरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 13, 2018

नयी दिल्ली। यूटीआई म्यूचुअल फंड के प्रमुख लियो पुरी पद पर कार्यकाल के विस्तार पाने के इच्छुक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जब तब कंपनी के निदेशक मंडल में सदस्यों के बीच मतभेद हैं उन्हें कार्यकाल का विस्तार नहीं चाहिये। दरअसल, बाजार नियामक सेबी ने म्यूचुअल फंड कंपनी के घरेलू शेयरधारकों को कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कम करने के निर्देश दिए हैं।

इसे लेकर कंपनी के घरेलू शेयरधारकों के बीच विवाद पैदा हो गया है। उन्होंने सेबी से इस निर्देश का पालन करने के लिए जहां एक और थोड़े और वक्त की मांग की है, वहीं दूसरी ओर उनका कहना है कि सेबी को अमेरिकी विदेशी निवेशक टी रो प्राइस को भी हिस्सेदारी कम करने का निर्देश देना चाहिये।

हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि उनकी मांग में सेबी को कोई ठोस वजह नजर नहीं आती है क्योंकि इस खास विदेशी निवेशक का किसी अन्य भारतीय म्यूचुअल फंड कंपनी में निवेश नहीं है। इसलिए यूटीआई म्यूचुअल फंड मामले में उसका निर्देश केवल कुछ घरेलू शेयरधारकों पर ही लागू होता है। इन्हीं सब विवाद को देखते हुए पुरी ने अपना कार्यकाल बढ़ाने को लेकर अनिच्छा जाहिर की है। 

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान