राष्ट्रीय प्रतीकों का अपमान नहीं होने देंगे: सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2017

सरकार ने आज लोकसभा में कहा कि राष्ट्रीय प्रतीकों के अपमान के मामले में तुरंत कार्रवाई की जाती है और देश का दृढ़संकल्प है कि राष्ट्रीय प्रतीकों का अपमान नहीं होने दिया जाएगा। विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने आज जनक राम के प्रश्न के उत्तर में बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजॉन द्वारा गत 11 जनवरी को तिरंगे के अपमान का मामला सामने आया था जिस पर सरकार ने तत्काल कार्रवाई की और उसके सकारात्मक परिणाम सामने आये।

 

उन्होंने बताया कि ऐसे मामलों से निपटने के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय कानून नहीं है लेकिन कंपनी ने अपनी भूल को स्वीकार किया था और अमेजॉन के कंट्री हैड ने विदेश मंत्रालय को माफीनामा भेजा। अकबर ने कहा कि अमेजॉन ने इस घटना के बाद एक सॉफ्टवेयर भी बनाया है जो पहले ही इस तरह के मामलों पर नजर रखेगा ताकि दुरुपयोग नहीं हो। उन्होंने कहा, ‘‘इस देश और इस सदन का दृढ़संकल्प है कि राष्ट्रीय प्रतीकों का अपमान नहीं होने दिया जाएगा।’’ छत्तीसगढ़ के दुर्ग से सांसद ताम्रध्वज साहू ने स्वच्छता मिशन के तहत कचरा पेटियों में महात्मा गांधी की तस्वीर का मामला उठाया तो मंत्री ने अपनी बात दोहराई कि इस मामले में कानून के तहत हर जगह पालन किया जाता है।

 

प्रमुख खबरें

लंबी माथापच्ची के बाद बीएमसी सीट बंटवारे पर लगी मुहर! भाजपा 140 और शिंदे सेना 87 पर राजी

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने राष्ट्रीय प्रेरणा, राष्ट्रपति मुर्मू ने दिया बाल पुरस्कार

भारत के माहौल को जानबूझकर दूषित किया जा रहा है : क्रिसमस घटनाओं पर अभिषेक बनर्जी का केंद्र पर सीधा हमला

तिरुवनंतपुरम में ढहा वाम गढ़, भाजपा का पहला मेयर; केरल में बड़ा सियासी मोड़