LG मनोज सिन्हा ने कहा- किसानों को कैसे मिले तत्कालीन लाभ, ज़मीनी स्तर पर किया जाएगा काम

By अभिनय आकाश | Jul 19, 2022

श्रीनगर में समग्र कृषि एवं विकास के लिए 2 दिवसीय सम्मेलन संपन्न हुआ। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, "2 दिनों की गहन चर्चा के बाद निर्णय हुआ है कि डॉ मल्ला राय की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई जाएगी जो हमें एक विजन देगी।" श्रीनगर में समग्र कृषि पर आयोजित बहु-हितधारक सम्मेलन पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि 2 दिन की वर्कशॉप में कृषि विशेषज्ञों, किसानों और नीति निर्माताओं ने हिस्सा लिया। गहन चर्चा के बाद निर्णय हुआ कि डॉ मंगला राय की अध्यक्षता में कमेटी का गठन होगा, ये कमेटी विजन डॉक्यूमेंट तैयार करेगी।

इसे भी पढ़ें: उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने अमरनाथ बचाव अभियान की समीक्षा की

एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि  विजन तैयार होगा कि आने वाले 2-3 सालों में जम्मू-कश्मीर की कृषि क्षेत्र में क्या बदलाव आ सकते हैं। किसानों को तत्कालीन लाभ कैसे मिल सकते हैं। 8-10 साल में जम्मू-कश्मीर के कृषि क्षेत्र को कहां देखते हैं। इसे ज़मीनी स्तर पर लागू करने के लिए काम किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

इमिग्रेशन पर कोई छूट नहीं, जयशंकर के बयान पर कनाडा के मंत्री का पलटवार

Met Gala 2024 | Sabyasachi ने 1965 घंटे लगाकर तैयार की थी मेट गाला के लिए Alia Bhatt की साड़ी, लेकिन एक्ट्रेस ने लुक डिस्क्रिप्शन में कर दी गड़बड़ी

Israeli सेना का मिस्र के साथ लगे Rafah क्रॉसिंग के गाजा की ओर के हिस्से पर नियंत्रण

गुजरात में पहले से ज्यादा बड़ी दिख रही मोदी लहर क्या संदेश दे रही है?