इंतजार खत्म! आ गई LIC IPO की तारीख, इस दिन होगा लॉन्च

By अंकित सिंह | Apr 25, 2022

भारतीय जीवन बीमा निगम यानी कि एलआईसी की बहुप्रतीक्षित आईपीओ को लेकर एक खुशखबरी आ चुकी है। जानकारी के मुताबिक 4 मई को एलआईसी का आईपीओ लॉन्च होने जा रहा है। खबर के मुताबिक आईपीओ 4 मई को खुलेगा जबकि 9 मई को बंद हो जाएगा। आपको बता दें कि एलआईसी के आईपीओ का निवेशकों को लंबे समय से इंतजार था। अब यह इंतजार खत्म होता दिखाई दे रहा है। पहले इसके मार्च में लॉन्च होने की संभावना थी। लेकिन इसमें देरी हुई। देरी का कारण रूस-यूक्रेन युद्ध बताया गया। आईपीओ के आधार पर एलआईसी का मूल्यांकन छह लाख करोड़ रुपये बैठता है। हालांकि, एलआईसी के आईपीओ का प्राइस बैंड क्या होगा, इसको लेकर जानकारी नहीं मिल पाई है। इस आईपीओ का आकार 21000 करोड़ रुपए की रहने का अनुमान है। भारत सरकार एलआईसी के इस आईपीओ में अपने 3.5 फ़ीसदी की हिस्सेदारी बेचने की योजना पर काम कर रहा है। गौरतलब है कि आईपीओ की सुविधा के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की शेयर पूंजी को पिछले साल सितंबर के दौरान 100 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 6325 करोड़ रुपये किया गया था। 

 

सेबी के नियमों के अनुसार, एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के मूल्यांकन वाली कंपनियों को आईपीओ में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की जरूरत होती है। अंतरराष्ट्रीय मूल्यांकक कंपनी मिलीमैन एडवाइजर्स ने 30 सितंबर, 2021 को एलआईसी का 5.4 लाख करोड़ रुपये का अंतर्निहित मूल्य निकाला था। निवेशकों से मिले ब्योरे के अनुसार, एलआईसी का बाजार मूल्य उसके अंतर्निहित मूल्य का 1.1 गुना यानी करीब छह लाख करोड़ रुपये बैठता है। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में विनिवेश से 65,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। इसमें एलआईसी के आईपीओ का बड़ा योगदान होगा। 

प्रमुख खबरें

ICICI बैंक का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 18.5 प्रतिशत बढ़कर 11,672 करोड़ रुपये पर

India नैदानिक परीक्षण के लिए आकर्षक गंतव्य बन रहा : दवा उद्योग

फिडे ने विश्व चैंपियनशिप मुकाबले के लिए बोली प्रक्रिया शुरू की, लगभग 80 करोड़ रुपये का बजट रखा

DC vs MI IPL 2024: मुंबई इंडियंस की एक और हार, दिल्ली कैपिटल्स ने 10 रन से दी मात