कोल्हापुर स्थित शंकरराव पुजारी नूतन नगरी सहकारी बैंक का लाइसेंस निरस्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 05, 2023

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को कोल्हापुर के इचलकरंजी स्थित शंकरराव पुजारी नूतन नगरी सहकारी बैंक लिमिटेड का लाइसेंस रद्द कर दिया। यह कदम बैंक के पास पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावनाएं न होने पर उठाया गया है।

बैंक ने एक बयान में कहा, “बैंक ने चार दिसंबर, 2023 को कारोबार की समाप्ति से बैंकिंग परिचालन बंद कर दिया है।” बैंक द्वारा दाखिल आंकड़ों के अनुसार, बैंक के 99.85 प्रतिशत जमाकर्ता जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) से अपनी जमा की पूरी राशि पाने के हकदार हैं।

आरबीआई ने बैंक का लाइसेंस रद्द करते हुए कहा, “बैंक के पास अब पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावनाएं नहीं हैं। सहकारी बैंक अपनी वर्तमान वित्तीय स्थिति के साथ अपने वर्तमान जमाकर्ताओं को पूरा भुगतान करने में असमर्थ होगा।”

सहकारिता आयुक्त और रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, महाराष्ट्र से भी बैंक को बंद करने और बैंक के लिए एक परिसमापक नियुक्त करने का आदेश जारी करने के लिए कहा गया है।

प्रमुख खबरें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने राष्ट्रीय प्रेरणा, राष्ट्रपति मुर्मू ने दिया बाल पुरस्कार

भारत के माहौल को जानबूझकर दूषित किया जा रहा है : क्रिसमस घटनाओं पर अभिषेक बनर्जी का केंद्र पर सीधा हमला

तिरुवनंतपुरम में ढहा वाम गढ़, भाजपा का पहला मेयर; केरल में बड़ा सियासी मोड़

Winter Skin Care: बिना मेकअप के पाएं ग्लोइंग स्किन, स्किनिमलिज्म से सर्दियों में निखारें त्वचा