By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 03, 2025
क्षा खुफिया एजेंसी (डीआईए) के महानिदेशक (डीजी) लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अंडमान और निकोबार कमान (एएनसी) के अगले कमांडर-इन-चीफ होंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल राणा के आगामी एक जून को कार्यभार संभालने की संभावना है। वह एयर मार्शल साजु बालाकृष्णन की जगह लेंगे। अधिकारी के मुताबिक, लेफ्टिनेंट जनरल राणा अंडमान और निकोबार कमान के 18वें कमांडर-इन-चीफ होंगे। एएनसी हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।