Delhi की हालत देख परेशान हुए उपराज्यपाल, Arvind Kejriwal ने दिया आश्वासन, कहा- कमियों को दूर करेंगे

By एकता | Dec 22, 2024

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी का दौरा किया। इस दौरान का एक वीडियो उन्होंने रविवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया। इस वीडियो में, दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में सीवरों का ओवरफ्लो होना, अनियमित बिजली आपूर्ति, अपर्याप्त पानी की उपलब्धता और कूड़े के ढेर दिखाए गए हैं। इसी के साथ उपराज्यपाल ने पूर्व मुख्यमंत्री, वर्तमान मुख्यमंत्री और दिल्ली सरकार के संबंधित मंत्रियों से इन क्षेत्रों का दौरा करने और इनकी स्थिति को सुधारने के लिए तुरंत कदम उठाने की अपील की।


उपराज्यपाल वीके सक्सेना के इस वीडियो पर दिल्ली पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इन मुद्दों को प्रकाश में लाने के लिए उपराज्यपाल को धन्यवाद दिया और आश्वासन दिया कि सरकार इन्हें हल करने के लिए कदम उठाएगी।

 

इसे भी पढ़ें: Arvind Kejriwal ने दिल्ली की महिलाओं से किए लुभावने वादे, Bansuri Swaraj ने पंजाब का नाम लेकर दिखाया आईना


दिल्ली एलजी की वीडियो पर केजरीवाल ने क्या कहा?

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, केजरीवाल ने कहा, 'मैं उपराज्यपाल को हमारी कमियों को इंगित करने के लिए तहे दिल से धन्यवाद देता हूं और हम उन कमियों को दूर करने के लिए काम करेंगे। हम उन इलाकों में सड़कें बनवा रहे हैं, जहां उन्होंने पहले टूटी सड़कें बताई थीं। जल्द ही मुख्यमंत्री आतिशी उनका उद्घाटन करेंगी। हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उपराज्यपाल द्वारा दिखाई गई जगह आज साफ हो। मैं एलजी से कहना चाहता हूं कि अगर वह हमारी कमियों को इंगित करते हैं, तो हम उन्हें दूर करना जारी रखेंगे।'


इसे भी पढ़ें: Pegasus Spyware मामले पर अमेरिकी कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला, Randeep Singh Surjewala ने मोदी सरकार को घेरा


दिल्ली के एलजी ने क्या कहा था?

वीडियो के साथ दिल्ली के एलजी ने लिखा, 'गलियों और रास्तों पर जमा बदबूदार पानी बरसात का नहीं है, उफनते सीवरों का है। अपनी समस्याओं और हृदय विदारक कष्टों को बयां करती महिलाएं दिल्ली की हैं, किसी और प्रदेश या देश की नहीं। राजधानी में लाखों लोगों की बेबसी और दयनीय जीवन को कल फिर से देखना बेहद निराशाजनक और परेशान करने वाला रहा। बुराड़ी, किराड़ी, कलंदर कॉलोनी, संगम विहार, मुंडका और गोकुलपुरी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में भी पहले यही हालात दिखे थे।'


उन्होंने आगे लिखा, 'लोगों को आश्वासन दिया है कि सफाई अभियान कल से शुरू होगा और मैं स्वयं इन प्रयासों की प्रगति की निगरानी करूंगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि निवासियों को गुणवत्तापूर्ण जीवन के लिए कम से कम मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हों। मैं पूर्व मुख्यमंत्री, वर्तमान मुख्यमंत्री और दिल्ली सरकार के संबंधित मंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वे इन क्षेत्रों का दौरा करें और खुद इन नारकीय परिस्थितियों को देखें। उन्हें इस दयनीय स्थिति को सुधारने के तुरंत कदम उठाने चाहिए।'


प्रमुख खबरें

सीट बंटवारे को लेकर फंस गया महायुति में बड़ा पेंच, शिंदे ने 2017 वाले फॉर्मूले को लागू करने की कर दी डिमांड

शीतकालीन सत्र में पारित विधेयक भारत को बनाएंगे Viksit Bharat, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का दावा

T20 World Cup की तैयारियों में जुटे वरुण चक्रवर्ती, अच्छे प्रदर्शन की जताई उम्मीद

NZ vs WI, 3rd Test: डेवोन कॉनवे का दोहरा शतक, कीवी टीम को बढ़त, वेस्ट इंडीज की भी सधी शुरूआत