हल्की-फुल्की बारिश के साथ शुरू हुआ दिल्ली का दिन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 25, 2018

नयी दिल्ली। मंगलवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश होने से सुबह सुहानी रही। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री सेल्सियस कम है। सफदरजंग वेधशाला के मुताबिक बीते 24 घंटे में और सुबह साढ़े आठ बजे तक शहर में 13.1 मिमी बरसात दर्ज की गई।

इसी अवधि में पालम, लोधी रोड, रिज और आयानगर में क्रमश: 8.6 मिमी, 9.6 मिमी, 6.3 मिमी और 8.3 मिमी बरसात दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक दिनभर रूक-रूककर बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के लगभग बना रह सकता है। सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 27 डिग्री और 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला