स्टेन स्वामी की तरह हेमंत पर जेल में हो रहा है जुल्म! सोशल मीडिया पोस्ट में बड़ा दावा

By अभिनय आकाश | Jun 07, 2024

जेएमएम नेता के सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल में हैं। उसी तरह के उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं जिसके कारण जेसुइट पुजारी स्टेन स्वामी की हिरासत में मौत हो गई थी, जिन्होंने आदिवासी अधिकारों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था। सोरेन के फेसबुक पोस्ट में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव आदिवासी अधिकारों के लिए लड़ने वाले स्वामी की हिरासत में मौत के लिए झारखंड की बदला लेने की शुरुआत है, जिसे उनकी पत्नी कल्पना सोरेन द्वारा प्रबंधित किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: Jharkhand: सीता सोरेन ने मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाया, दुमका में दोबारा मतदान की मांग की

हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया कि जिस तरह सबसे कमजोर तबके के लिए आवाज उठाने वाले फादर स्टेन को संस्थागत उपेक्षा और अन्याय ने खामोश कर दिया था, आज उसी तरह का जुल्म हेमंत सोरेन पर हो रहा है। आज हर झारखंडी को हेमंत सोरेन के समर्थन में मजबूती से खड़े होने की जरूरत है. अन्यथा, कोई भी झारखंड को मणिपुर में बदलने से नहीं रोक सकता। मणिपुर में इंफाल घाटी स्थित मैतेई और पहाड़ी स्थित कुकी के बीच जातीय संघर्ष में 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग बेघर हो गए।

इसे भी पढ़ें: Jharkhand: कल्पना सोरेन गांडेय विस उपचुनाव में 26000 मतों से आगे

सोरेन के सोशल मीडिया पोस्ट में यह भी कहा कि इस चुनाव ने 84 वर्षीय जेसुइट पुजारी और आदिवासी अधिकार कार्यकर्ता फादर स्टेन स्वामी की गलत हिरासत में मौत के लिए झारखंड के बदला लेने की शुरुआत की। पिछले तीन लोकसभा चुनावों में झारखंड में दबदबा रखने वाली भाजपा को राज्य की पांच आदिवासी सीटों खूंटी, सिंहभूम, लोहरदगा, राजमहल और दुमका में बड़ा झटका लगा।

प्रमुख खबरें

अमेरिका की नई यात्रा नीति: हत्यारे, जोंक कहने वाली मंत्री के तीखे बयान के बाद 30+ देशों पर गाज गिरेगी

टीम इंडिया के लिए ख़तरे की घंटी! ब्रीज़टके बोले - नंबर 4 पर बैटिंग का बढ़ा अनुभव

पायलटों की कमी बनी बड़ी आफत: इंडिगो की 1000+ उड़ानें रद्द, यात्रियों के सब्र का बांध टूटा

त्वचा की नमी खो रही? बेजान दिख रही? कहीं ये विटामिन-डी की कमी का संकेत तो नहीं, जानिए 5 बड़े लक्षण