काला धुंआ, आग का गोला... अहमदाबाद एयर इंडिया क्रैश की तरह दूसरा विमान भी हुआ दुर्घटनाग्रस्त, बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द | Video

By रेनू तिवारी | Jul 14, 2025

भारत में एयर इंडिया का विमान जिस तरह से उड़ान भरने के कुछ ही सेकेंड बाद वह जमीन पर गिरकर दुर्घटना ग्रस्त हो उसी तरह एक और विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आयी है। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि रविवार दोपहर इंग्लैंड के दक्षिण-पूर्वी तट पर स्थित लंदन साउथेंड हवाई अड्डे पर एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके बाद बड़े पैमाने पर आपातकालीन प्रतिक्रिया शुरू हो गई और उड़ानें रद्द कर दी गईं। एसेक्स पुलिस ने बताया कि उसे शाम 4 बजे (भारतीय मानक समय) से कुछ समय पहले साउथेंड-ऑन-सी स्थित एक 12 मीटर लंबे सामान्य विमानन विमान में आग लगने की सूचना मिली थी।


अहमदाबाद एयर इंडिया जैसा दूसरा विमान भी दुर्घटनाग्रस्त

लंदन के साउथेंड हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही एक विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके बाद हवाई अड्डे को अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना फिलहाल जारी नहीं की गई है। नीदरलैंड की ‘ज्यूश एविएशन’ कंपनी द्वारा संचालित यह विमान रविवार को पहले एथेंस (यूनान) से पुला (क्रोएशिया) गया, फिर वहां से साउथेंड (ब्रिटेन) के लिए रवाना हुआ। यह विमान रविवार शाम को नीदरलैंड के लेलिस्टाड लौटने वाला था। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज, बादल छाए रहने और बारिश का अनुमान

 


वीडियो में आग की लपटें, घना काला धुआँ उठता दिखाई दिया

‘ज्यूश एविएशन’ ने पुष्टि की कि उसका ‘एसयूजेएड1’ विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है और कहा कि कंपनी जांच में सहयोग कर रही है। कंपनी के बयान में कहा, ‘‘हम हादसे से प्रभावित सभी लोगों प्रति संवदेनाएं व्यक्त करते हैं।’’ एसेक्स पुलिस ने कहा कि उन्हें हवाई अड्डे पर हुई दुर्घटना के संबंध में शाम करीब चार बजे सूचना मिली। ब्रिटिश मीडिया के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान ‘बीचक्राफ्ट बी200 सुपर किंग’ था जो मरीजों को ले जाने के लिए चिकित्सा प्रणालियों से लैस था। यह 12 मीटर (39 फुट) लंबा एक छोटा विमान था। आपातकालीन सेवाएं और विमान दुर्घटना जांचकर्ता मौके पर हैं और अगली सूचना तक हवाई अड्डे से सभी उड़ानों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर प्रसारित तस्वीरों में दुर्घटनास्थल के पास आग और काले धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है।

इसे भी पढ़ें: छह दिनों से लापता 19 साल की डीयू छात्रा Sneha Debnath की लाश यमुना नदी से मिली, अपने पीछे लड़की ने हस्तलिखित नोट छोड़ा

 


ब्रिटिश मीडिया ने शेयर किया वीडियो

ब्रिटिश मीडिया द्वारा साझा की गई तस्वीरों में लंदन से लगभग 35 मील (56 किमी) पूर्व में स्थित हवाई अड्डे के ऊपर हवा में एक आग का गोला उठता हुआ दिखाई दे रहा है। साउथएंड वेस्ट और लेह से लेबर सांसद डेविड बर्टन-सैम्पसन ने एक्स पर लिखा, "मेरी संवेदनाएँ इस घटना से जुड़े सभी लोगों के साथ हैं।" साउथएंड सिटी काउंसिल में व्यापार, संस्कृति, संगीत और पर्यटन के कैबिनेट सदस्य मैट डेंट ने भी एक्स पर लिखा, "फिलहाल मुझे बस इतना पता है कि हवाई अड्डे पर एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। मेरी संवेदनाएँ इस घटना से जुड़े सभी लोगों और इस घटना पर काम कर रही आपातकालीन सेवाओं के साथ हैं।"


प्रमुख खबरें

IPL Auction 2026 में 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल

Hardik Pandya पर संजय बांगर का बड़ा बयान, टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त