Lionel Messi PSG के साथ खेलने या सऊदी के नए क्लब के साथ जुड़ने की चर्चा पर खिलाड़ी के पिता ने दी जानकारी

By रितिका कमठान | May 10, 2023

अर्जेंटिना के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने अपने देश की टीम को फीफा विश्व विजेता बनाने के बाद फ्रांस के क्लब पीएसजी के साथ खेलना शुरू किया था। अब सूचना मिली है कि लियोनेल मेसी पीएसजी का साथ छोड़कर जल्द ही नए क्लब के साथ नाता जोड़ सकते है।

 

दरअसल लंबे समय से चर्चा हो रही है कि लियोनेल मेसी अपनी टीम को छोड़कर सऊदी अरब के क्लब में शामिल हो सकते है। इसे लेकर लगातार चर्चाओं का बाजार गर्म है। कहा जा रहा है कि अब लियोनेल मेसी पीएसजी का साथ छोड़कर नए क्लब का दामन थामेंगे और मैदान पर नई जर्सी पहनकर खेलते हुए दिखेंगे। सूत्रों का कहना है कि मेसी और क्लब के बीच करार पूरा हो चुका है। इस करार में कुछ ही चीजों में बदलाव करना शेष है जिस पर चर्चा जारी है।

 

माना जा रहा है कि अर्जेंटीना की टीम के इस दिग्गज खिलाड़ी को सऊदी अरब के क्लब के साथ जुड़ने के लिए मोटी रकम का भुगतान हो रहा है। इसी बीच मीडिया में आकर इन सभी खबरों को लियोनेल मेसी के पिता ने अफवाह करार देते हुए इनका खंडन किया है। लियोनेल मेसी को लेकर लंबे समय से कई अफवाहें उड़ाई जा रही है।

 

इन्हें देखने के बाद लियोनेल मेसी के पिता ने कहा कि वो किसी अन्य क्लब को जॉइन नहीं करने जा रहे है। ये सारी जानकारियां सिर्फ अफवाहें है। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब के क्लब अल हिलाल के साथ किए गए सौदे को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ाई जा रही है। उन्होंने साफ किया कि अगले सीजन के लिए किसी क्लब के साथ सहमति नहीं है। इस सीजन के अंत तक इस दिशा में फैसला किया जा सकता है। पेरिस सेंट जर्मन का सीजन खत्म होने से पहले इस दिशा में कोई फैसला नहीं लिया जाएगा। 

प्रमुख खबरें

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान

अपने बयानों से पद की गरिमा कम कर रहे हैं प्रधानमंत्री : कांग्रेस नेता Abhishek Manu Singhvi