By Ankit Jaiswal | Dec 15, 2025
कुछ विवादों, जबरदस्त उत्साह और सितारों से भरी मुलाकातों के बाद लियोनेल मेसी का ‘GOAT इंडिया टूर 2025’ अब अपने आखिरी पड़ाव दिल्ली पहुंचने जा रहा है। मौजूद जानकारी के अनुसार, कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई के कार्यक्रमों के बाद दिल्ली में होने वाला आयोजन इस दौरे का समापन करेगा।
गौरतलब है कि कोलकाता में कार्यक्रम के दौरान अव्यवस्था और भीड़ प्रबंधन को लेकर सवाल उठे थे, लेकिन इसके बाद हैदराबाद और मुंबई में हुए आयोजनों ने माहौल पूरी तरह बदल दिया। इन शहरों में मेसी ने प्रशंसकों का अभिवादन किया और मंच साझा कर भारतीय खेल जगत की नामचीन हस्तियों से मुलाकात की, जिससे फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
मुंबई कार्यक्रम के दौरान अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता कप्तान ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की और भारतीय फुटबॉल के दिग्गज सुनील छेत्री से भी संक्षिप्त बातचीत की थी। इन पलों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं और भारतीय खेल प्रशंसकों के लिए यह एक यादगार अनुभव बन गया।
बता दें कि दिल्ली चरण में मेसी का कार्यक्रम और भी व्यापक रखा गया है। तय कार्यक्रम के अनुसार, वह सुबह मुंबई से दिल्ली पहुंचेंगे और लीलापैलेस होटल में सीमित ‘मीट एंड ग्रीट’ सत्र में शामिल होंगे। इसके बाद वह देश के शीर्ष संवैधानिक और प्रशासनिक पदों पर बैठे अधिकारियों से मुलाकात करेंगे, जिनमें भारत के मुख्य न्यायाधीश, सेना प्रमुख और अर्जेंटीना के राजदूत शामिल हैं।
दोपहर बाद फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में एक भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा, जहां संगीत कार्यक्रम, सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच और बच्चों के लिए फुटबॉल क्लिनिक का आयोजन प्रस्तावित है। इस दौरान मेसी युवा खिलाड़ियों की तकनीक को करीब से देखेंगे और उन्हें प्रोत्साहित करेंगे।
कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट और खेल जगत की प्रमुख हस्तियों की मौजूदगी भी तय मानी जा रही है। शाम के सत्र में मेसी के रोहित शर्मा, पैरालंपिक भाला फेंक स्वर्ण पदक विजेता सुमित अंतिल, बॉक्सिंग विश्व चैंपियन निकहत ज़रीन और ओलंपिक पदक विजेता निषाद कुमार से मिलने की संभावना जताई जा रही है।
दिल्ली चरण के बाद मेसी के भारत दौरे का समापन होगा और वह शाम को देश से रवाना होंगे। कुल मिलाकर, यह दौरा न सिर्फ फुटबॉल प्रेमियों के लिए बल्कि भारतीय खेल संस्कृति के लिए भी एक ऐतिहासिक और यादगार अध्याय के रूप में देखा जा रहा है।