Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

By Ankit Jaiswal | Dec 12, 2025

विश्व फुटबॉल के सबसे बड़े सितारों में शामिल लियोनेल मेसी एक बार फिर भारत आने वाले हैं। मौजूद जानकारी के अनुसार मेसी 13 दिसंबर को कोलकाता पहुंचेंगे और तीन दिन में चार शहरों का दौरा करेंगे। बता दें कि यह दौरा किसी औपचारिक फुटबॉल मैच का हिस्सा नहीं है, बल्कि भारतीय प्रशंसकों के साथ सांस्कृतिक और फैन-एंगेजमेंट आधारित कार्यक्रमों की श्रृंखला है। गौरतलब है कि मेसी आख़िरी बार 2011 में अर्जेंटीना टीम के साथ भारत आए थे, जहां उन्होंने पहली बार कप्तान के तौर पर मैदान पर उतरकर एक फ्रेंडली मैच खेला था।


इस बार के दौरे की सबसे बड़ी खासियत यह है कि प्रशंसकों को मेसी से मिलने और उनके साथ फोटो खिंचवाने का मौका मिलेगा, हालांकि इसकी कीमत 10 लाख रुपये रखी गई है। आयोजकों के मुताबिक यह टूर साटद्रु दत्ता की पहल है और इसमें फुटबॉल क्लिनिक, दोस्ताना मुकाबले, सेलिब्रिटी अपियरेंस और कई औपचारिक मुलाकातें शामिल हैं। मेसी के साथ इंटर मियामी के खिलाड़ी लुइस सुवारेज़ और अर्जेंटीना टीम के साथी रोड्रिगो डे पॉल भी कुछ शहरों के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं।


मौजूद जानकारी के अनुसार मुंबई चरण में एक चैरिटी फैशन शो और 2022 विश्व कप से जुड़ी चुनिंदा वस्तुओं की नीलामी भी होगी, जिसका उद्देश्य सामाजिक कार्यों के लिए धन जुटाना है। इसके अलावा मेसी यूनिसेफ एंबेसडर भी हैं, इसलिए युवा और वंचित बच्चों के लिए फुटबॉल क्लिनिक इस पूरे दौरे का अहम हिस्सा बनाए गए हैं।


कोलकाता में मेसी पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात करने वाले हैं। इसके बाद वे हैदराबाद के लिए रवाना होंगे, जहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 7v7 फुटबॉल मैच आयोजित होगा। बता दें कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के भी इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है। कार्यक्रम का समापन मेसी के करियर को समर्पित एक विशेष संगीत समारोह के साथ किया जाएगा।


हैदराबाद चरण से जुड़ी जानकारी देते हुए “द गोट टूर हैदराबाद” की चीफ पैट्रन और एडवाइज़र पार्वती रेड्डी ने बताया कि यहां का मुख्य आकर्षण युवा खिलाड़ियों, खासकर वंचित बच्चों के लिए आयोजित फुटबॉल क्लिनिक होगा, जिसे मेसी स्वयं प्रेरणादायक रूप में संबोधित करेंगे। आयोजन से जुड़े लोग मानते हैं कि यह दौरा भारत में फुटबॉल संस्कृति को एक नई ऊर्जा देने का काम करेगा और मेसी जैसे सुपरस्टार की मौजूदगी युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करेगी, जो आयोजकों के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज

Ozempic India Launch: सस्ती कीमत में आया टाइप-2 डायबिटीज का ब्लॉकबस्टर इंजेक्शन