By Ankit Jaiswal | Oct 28, 2025
अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी ने अगले साल होने वाले फीफा वर्ल्ड कप 2026 में खेलने को लेकर अपनी स्थिति साफ कर दी है। मेस्सी, जो फिलहाल इंटर मियामी के लिए खेलते हैं, ने कहा है कि वह अपनी शारीरिक स्थिति को देखकर ही यह तय करेंगे कि क्या वे अर्जेंटीना के लिए इस सुपर टूर्नामेंट में मैदान पर उतर सकते हैं। मौजूद जानकारी के अनुसार, 38 वर्षीय मेस्सी ने NBC न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह अगले साल की प्री-सीजन के दौरान अपनी फिटनेस के आधार पर निर्णय लेंगे।
बता दें कि मेस्सी ने 2022 वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना को खिताब दिलाया था और अब उन्हें इस प्रतिष्ठित खिताब का बचाव करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि “वर्ल्ड कप में खेलना एक अद्भुत अनुभव है और मैं वहां मौजूद होना चाहूंगा। मैं देखूंगा कि मैं पूरी तरह से फिट हूं या नहीं और टीम के लिए उपयोगी बन सकता हूं या नहीं, उसके बाद निर्णय लूंगा।”
गौरतलब है कि मेस्सी ने 2004 से पेशेवर फुटबॉल खेलना शुरू किया और बार्सिलोना, पेरिस सेंट-जर्मेन के बाद 2023 में MLS में इंटर मियामी से जुड़ गए। उन्होंने अर्जेंटीना के लिए अब तक 195 मैच खेले हैं और 114 गोल दागे हैं। मेस्सी ने अपनी व्यक्तिगत जीवनशैली पर भी बात करते हुए कहा कि मियामी में रहना उनके और उनके परिवार के लिए बेहद आरामदायक है, जबकि बार्सिलोना उनके लिए हमेशा खास रहेगा।
मेस्सी के इस बयान के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि वर्ल्ड कप 2026 में उनका शामिल होना पूरी तरह से उनकी फिटनेस और टीम की जरूरतों पर निर्भर होगा, और वे इस निर्णय को लेकर धैर्यपूर्वक सोच रहे हैं। मेस्सी के इस फैसले से फुटबॉल प्रेमियों में उत्सुकता बढ़ गई है और सबकी निगाहें अब अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप पर हैं, जिसमें अर्जेंटीना अपनी सफलता को दोहराने के लिए उतरेगी हैं।