केरल में जल्द खुलेंगी शराब की दुकानें, ऑनलाइन होगी ब्रिक्री: सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 14, 2020

तिरुवनंतपुरम। केरल सरकार ने बृहस्पतिवार को शराब के शौकीनों को खुश खबरी देते हुए कहा कि राज्य में जल्द ही शराब घर खोल दिया जाएंगे और भीड़ जमा न हो यह सुनिश्चित करने के लिये इसकी ऑनलाइन बिक्री शुरू की जाएगी। सरकार ने कहा कि उसके द्वारा संचालित 301 शराब घरों को खोलने की तारीख अभी तय नहीं है और सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के प्रबंध किये जा रहे हैं। चौबीस मार्च को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू होने के बाद से केरल में शराब की दुकानें बंद हैं। हालांकि पड़ोसी कर्नाटक और आंध्र प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों में चार मई को लॉकडाउन का दूसरा चरण खत्म होने के बाद शराब की बिक्री शुरू हो चुकी है। केरल ने अभी तक इसकीअनुमति नहीं दी है। 17 मई को लॉकडाउन का तीसरा चरण खत्म होने वाला है। राज्य के आबकारी मंत्री टी पी रामकृष्ण ने यहां पत्रकारों से कहा, देश भर में शराब की दुकानें खुली हैं। केरल में भीदुकानें खोली जाएंगी, लेकिन तारीख तय नहीं है। हमने कल से ताड़ी की दुकानें खोल ली हैं। हमारे पास 301 दुकानें हैं और सभी को एक साथ खोलने की व्यवस्था कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग एक पोर्टल के माध्यम से शराब की ऑनलाइन बुकिंग कर ई-टोकन प्राप्त कर सकेंगे। भुगतान के बाद दुकानें या बार उसकी डिलीवरी करेंगे।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री