Char Dham Yatra: चारधाम की यात्रा के लिए शुरू हुआ लाइव टूर पैकेज, मिलेंगी इतनी सारी सुविधाएं

By अनन्या मिश्रा | Mar 24, 2025

चारधाम यात्रा की शुरुआत होते ही यात्रियों को टिकट बुक करने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार भीड़ अधिक होने के कारण कुछ समय के लिए बुकिंग भी रोक दी जाती है। यही वजह है कि लोग काफी पहले से चारधाम जाने के लिए टिकट बुक कर लेते हैं। लेकिन सिर्फ टिकट बुक करना ही काफी नहीं होता है। चारधाम की यात्रा के दौरान होटल और टेंट आदि की सुविधा मिल पाना काफी मुश्किल होता है। यही वजह है कि चारधाम यात्रा करने के दौरान यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसलिए IRCTC टूर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज में यात्रियों के यात्रा की पूरी जिम्मेदारी भारतीय रेलवे की हो जाती है।


दिल्ली से चारधाम यात्रा टूर पैकेज

सबसे पहले इस टूर पैकेज को बुक करने से पहले आपको अहम डेट्स के बारे में जान लेना चाहिए।

भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया गया है कि हर दिन के लिए यह पैकेज नहीं है।

इस टूर पैकेज के लिए कुछ तारीख डिसाइड की गई हैं, ऐसे में आप इन डेट में टिकट बुक कर सकते हैं।

आप 01, 15 मई, इसके बाद 1, 12 और 24 जून, सितंबर में 1, 12 और 24, इसके बाद 1 और 15 अक्तूबर में टिकट बुक कर सकते हैं।

इस टूर पैकेज में यात्रियों को बद्रीनाथ/गंगोत्री/केदारनाथ/यमुनोत्री घुमाया जाएगा।

यह पैकेज 11 रात और 12 दिनों का है।

इस टूर पैकेज में बस से यात्रा कराई जाएगी।

इसे भी पढ़ें: मार्च-अप्रैल की चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए भारत की इन ठंडी जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान, ट्रिप रहेगी मजेदार


पैकेज फीस

अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 78,000 रुपए देने होंगे।

वहीं अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं, तो 54,000 रुपए देने होंगे।

तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर 49,000 रुपए देने होंगे।

बच्चों के साथ ट्रिप पर जाने के लिए 30,000 रुपए देने होंगे।

आप इस टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं को IRCTC पर ऑनलाइन पढ़ सकते हैं।


पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं

इस दौरान यात्रियों को 11 रात और 12 दिनों के लिए होटल में रुकने की सुविधा मिलेगी।

यात्रा के दौरान एसी आरामदायक टेम्पो ट्रैवलर में घूमने की सुविधा मिलेगी।

वहीं नाश्ते और रात के खाना मिलेगा। लेकिन दोपहर के खाने के लिए अलग से भुगतान करना होगा।

रोजाना 1 लीटर पानी की बोतल मिलेगी।

आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Horoscope 06 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई