उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में सड़क हादसे में स्थानीय भाजपा नेता हुए घायल,पत्नी की मौत, अज्ञात वाहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 30, 2022

जिले के थाना धनपतगंज क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से स्थानीय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता घायल हो गए, वहीं उनकी पत्नी की मौत हो गई। भाजपा नेता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक धनपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बदलेपुर मौजा सरैया भरथीपुर निवासी भाजपा के धनपतगंज मंडल के अध्यक्ष रामजश यादव (62) और उनकी पत्नी सावित्री (60) मंगलवार शाम को ग्राम मुजेश के पास गाड़ी का इंतजार कर रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन दंपति को टक्कर मारते हुए निकल गया।

इसे भी पढ़ें: पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब ने कबूला अपना अपराध, कहा- मुझे श्रद्धा वाकर को मारकर उसके 35 टुकड़े करने का कोई पछतावा नहीं

स्थानीय लोगों ने दंपति को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सावित्री को मृत घोषित कर दिया। भाजपा नेता रामजश यादव का अस्पताल में इलाज हो रहा है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। थाना प्रभारी श्रीराम पाण्डेय ने बताया कि घायल भाजपा नेता के पुत्र ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

प्रमुख खबरें

Yamuna Expressway Accident | मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर 7 बस समेत आपस में भिड़ी 10 गाड़िया , चार लोगों की मौत और 25 अन्य घायल

Breaking News: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बारूदी सुरंग में हुआ विस्फोट, सेना का जवान शहीद

दिल्ली में फिर हुआ डबल मर्डर! जाफराबाद में दो भाइयों को बदमाशों ने गोलियों से भूना, तड़प-तड़प कर मौत

सेंसर मंजूरी लंबित, फिल्मों की रिलीज पर संकट! IFFK में फलस्तीन-थीम वाली फिल्मों सहित 19 प्रदर्शन रोके गए