पटना में जदयू की एक स्थानीय नेता को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर किया घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 21, 2025

बिहार की राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की एक स्थानीय नेता को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि यह वारदात रविवार रात में हुई जिसके सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

पटना की अनुमंडल पुलिस अधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) संगीता ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘जदयू की वार्ड संख्या 24 की प्रमुख सोनिया देवी को कुछ अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने उनकी दुकान के पास गोली मार दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले गई, जहां उनका इलाज चल रहा है।’’

उन्होंने बताया कि सोनिया देवी के बयान के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया। अनुमंडल पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए तलाशी शुरू की गयी है।

प्रमुख खबरें

Jan Gan Man: Bangladesh में तो Hindu एक हैं फिर भी Safe क्यों नहीं हैं?

Hindu man lynched: दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन, तोड़े गए बैरिकेड्स, देखें Video

यूनुस साहब तो नोबेल प्राइज विनर हैं, बांग्लादेश में हिंदू युवक की लिंचिंग पर बोले ममता के नेता- दूसरे मुल्क का मामला

Vijay Hazare Trophy: विराट कोहली का मैच बेंगलुरु में नहीं देख पाएंगे फैंस, जानें क्या है मुख्य कारण