स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को लौटी रौनक , Sensex 72,000 के आंकड़े के पार जाने में सफल रहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 06, 2024

स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी लौटी, सेंसेक्स और निफ़्टी दोनों हरे निशान पर बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए हैं। Sensex 455 अंक यानी 0.63 फीसदी उछाल 72,186 अंक पर बंद, निफ्टी 158 अंक यानी 0.72 फीसदी की उछाल के साथ 21,771.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में ऑटो, फर्मा, मेटल्स, एनर्जी, कमोडिटी, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर ही हरे निशान पर बंद हुए हैं. जबकि एफएमसीजी और बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक्स लाल निशान पर बंद हुए हैं।


NIFTY के टॉप गेनर्स 

NSE Nifty पर Bharat Petroleum Corporation के शेयर 6.01 फीसदी के उछाल के साथ, HCL Technologies में 4.40 फीसदी, TCS में 4.09 फीसदी, MARUTI में 3.99 फीसदी की HDFC LIFE Insurance में 5.22 में बढ़त देखने को मिल रही है।


NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट

NSE Nifty पर Power Grid Of India में 3.06 फीसदी, Britannia में 2.29 फीसदी, Indusind Bank में 1.72 फीसदी, ITC में 1.52 फीसदी और Kotak Mahindra Bank में 1.18 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।


भारतीय रुपया में गिरावट

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया दो पैसे टूटकर 83.05 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील