पाक खिलाड़ी हैदर अली ने कहा, इस खिलाड़ी की गैरमौजूदगी से पाकिस्तान पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 13, 2020

कराची। पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज हैदर अली ने शनिवार को कहा कि आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में न्यूजीलैंड के चोटिल आक्रामक तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की गैरमौजूदगी से उनकी टीम की योजना पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में आठ रन से कम औसत से सात विकेट लेने वाले फर्ग्यूसन मैन ऑफ द सीरीज थे।

इसे भी पढ़ें: भारतीय महिला हॉकी कोच शोर्ड मारिन ने कहा, फिटनेस स्तर सुधारने का पहला लक्ष्य कर लिया है हासिल

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला का आगाज 18 दिसंबर से होगा। हैदर ने यहां कहा, ‘‘ मुझे नहीं लगता कि इससे हमें ज्यादा फर्क पड़ेगा क्योंकि हम उनके सभी गेंदबाजों का सामना करने की तैयारी कर रहे हैं। हम किसी एक विशेष गेंदबाज पर ध्यान देने में विश्वास नहीं करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम विरोधी टीम के सभी गेंदबाजों को महत्व देते हैं चाहे वह फर्ग्यूसन हो या कोई और। कई बार मुख्य गेंदबाजों की जगह कामचलाऊ गेंदबाज विकेट निकाल लेते हैं। हमारी मानसिकता किसी एक गेंदबाज पर ध्यान देने की नहीं है।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana