लोककल्याण मार्ग जाने की सोच रहे हैं तो न जाएं, प्रदर्शन के चलते मेट्रो स्टेशन बंद है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 27, 2019

नयी दिल्ली। दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश एवं निकास द्वार बंद कर दिया गया है। इस स्टेशन के आस पास से विरोध मार्च निकाले जाने के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमअरसी) ने ट्वीट किया, ‘‘लोक कल्याण मार्ग के प्रवेश एवं निकास द्वार को बंद कर दिया गया है। इस स्टेशन पर ट्रेनें नहीं रूकेंगी।’’

इसे भी पढ़ें: अपने हाथ बांधकर PM आवास की तरफ बढ़ रहे थे भीम आर्मी के सदस्य, पुलिस ने रोका

गौरतलब है कि शुक्रवार को पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के एक समूह को हिरासत में लिया, जिन्होंने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश (उप्र) में पुलिस के कथित बल प्रयोग के विरोध में चाणक्यपुरी इलाके में स्थित उप्र भवन के बाहर प्रदर्शन किया।

इसे भी पढ़ें: CAA और NRC को लेकर मोदी सरकार पर बरसे गहलोत, बोले- हर मोर्चे पर रही विफल

जामिया समन्वय समिति ने उत्तर प्रदेश भवन के घेराव का आह्वान किया है। इस समिति में विश्वविद्यालय परिसर में सक्रिय विभिन्न राजनीतिक समूहों के छात्र शामिल हैं। 

प्रमुख खबरें

संसद में हंगामा करने को लेकर विपक्ष पर भड़के चिराग पासवान, दे दी यह बड़ी नसीहत

Winter में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से साड़ी स्टाइल करने का इंस्पिरेशन लें, हर कोई करेगा तारीफ

बड़ी कंपनी के सामने केंद्र सरकार कैसे हो जाती है लाचार

ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने नाथन लियोन, ग्लेन मैकग्राथ को छोड़ा पीछे