लोकसभा ने ओलंपिक पदक जीतने पर निशानेबाज स्वप्निल कुसाले को बधाई दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 02, 2024

लोकसभा ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले निशानेबाज स्वप्निल कुसाले को शुक्रवार को बधाई दी और इस प्रतिष्ठित खेल आयोजन में अन्य भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की कामना की।

सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कुसाले की उपलब्धि का उल्लेख किया। उन्होंनेकहा, ‘‘स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक 50 मीटर राइफल स्पर्धा में ओलंपिक कांस्य पदक जीता है। यह इस ओलंपिक में भारत का तीसरा पदक है। कुसाले की यह उत्कृष्ट उपलब्धि राष्ट्रीय गौरव का विषय है।’’

उन्होंने कहा कि सदन कुसाले को बधाई देता है और भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन करने के लिए उन्हें शुभकमानाएं देता है। सदस्यों ने मेज थपथपाकर कुसाले की सराहना की। कुसाले ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में ओलंपिक कांस्य पदक जीता, जिससे भारत के पेरिस ओलंपिक में कुल पदकों की संख्या तीन हो गई।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील