मोदी सरकार के खिलाफ निर्णायक है लोकसभा चुनाव: फारूक अब्दुल्ला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 08, 2019

श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि यह लोकसभा चुनाव महत्वपूर्ण है कयोंकि इस बार देश मोदी सरकार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है। फारूक ने कहा कि देश की जनता पिछले पांच वर्षों में भाजपा सरकार की ‘‘अशिष्ट और दुर्भावनापूर्ण’’ नीतियों के कारण पीड़ित हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘किसान, बेरोजगार युवक, कलाकार, अल्पसंख्यक, प्रत्येक वर्ग के लोग पीड़ित हैं । प्रत्येक बड़ा सेक्टर खंडहर बन गया है। देश भर में लोग इस भाजपा सरकार से उब चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 के चुनाव से पहले लोगों से जो भी वादा किया था वह फुस्स साबित हुआ है।’’

 

फारूक ने कहा कि देश के अधिकतर हिस्से में किसान व्यथित हैं और पिछले पांच साल में पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विकास परिदृश्य की स्थिति भी बहुत विकट है। उन्होंने दावा किया, ‘‘मोदी के सत्ता में आने के बाद से हमारा राज्य पीड़ित है। कश्मीर को भारतीय रेलवे परिदृश्य पर लाने का कोई प्रयास नहीं किया गया। पहले कश्मीर को रेलवे के माध्यम से देश के शेष हिस्से से जोड़ने की समय सीमा 2014 निर्धारित की गयी थी। दुर्भाग्य से इस समय सीमा को बढ़ा कर 2022 कर दिया गया है।’’

 

प्रमुख खबरें

Delhi Airport पर IndiGo का ऑपरेशनल संकट जारी, यात्रियों की बेबसी पर एयरपोर्ट बोला- धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है परिचालन सब्र रखें

Delhi की वायु गुणवत्ता बेहद खराब, मौसम का अब तक का सबसे ठंडा दिन

Jharkhand में नड्डा ने पार्टी नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की

UP में Bangladeshi और Rohingya घुसपैठियों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू