Lok Sabha Elections : दिल्ली निर्वाचन आयोग ने जांच के बाद 129 नामांकन पत्र खारिज किये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 08, 2024

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने मंगलवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी की सात लोकसभा सीट पर 129 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए। कार्यालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, कुल 367 नामांकन प्राप्त हुए थे, जिसमें से जांच के बाद 238 नामांकन वैध पाए गए।

कुल 265 उम्मीदवारों ने यह नामांकन दाखिल किये थे। नाम वापस लेने की आखिरी तारीख नौ मई है। नामांकन प्रक्रिया 29 अप्रैल को शुरू हुई थी और छह मई को समाप्त हो गयी। मतदान 25 मई को होगा। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में इस बार डेढ़ करोड़ से ज्यादा पात्र मतदाता हैं, जो पिछले आम चुनाव के मुकाबले 8.85 लाख ज्यादा हैं।

इससे पहले दिन में मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. कृष्णमूर्ति ने बताया था कि इस बार 2.52 लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। उन्होंने बताया कि 82 लाख से अधिक मतदाता पुरुष हैं जबकि 69 लाख से अधिक महिलाएं और 1,228 ट्रांसजेंडर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज